वर्धा में नगर परिषद चुनाव: अध्यक्ष पद के 13, सदस्य पद के 237 नामांकन दाखिल
वर्धा जिले की छह नगर परिषदों के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया तेज़ी से जारी है। मंगलवार को नामांकन के छठे दिन अध्यक्ष पद के लिए कुल 13 उम्मीदवारों ने जबकि सदस्य पद के लिए 237 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए। जिले की वर्धा, हिंगणघाट, आर्वी, पुलगांव, देवळी और सिंदी रेल्वे नगर परिषदों में…