वर्धा: कुछ दिन पहले हिंगणघाट मार्ग पर सेलु काटे के पास नवोदय विद्यालय के एक शिक्षक ने कौटुंबीक कलह के कारण के अपने शासकीय निवास स्थान में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी. संजय पंडित देवगड़े ऐसा मृत शिक्षक का नाम है. 55 वर्षीय यह शिक्षक 2 साल पहले दूसरे जिले से नवोदय विद्यालय में शिक्षक के रूप में काम करने आये थे. तब से लेकर अब तक वह नवोदय विद्यालय परिसर में शासकीय निवास स्थान में अपने परिवार के साथ रह रहे थे. लेकिन पत्नी के साथ उनका वाद-विवाद था. इसी पारिवारिक वाद विवाद के कारण इस शिक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. संजय देवगडे ने अपने सुसाइड नोट पर भी यह कारण लिखा है कि पत्नी के साथ हुए पारिवारिक वाद विवाद के कारण वह फांसी लगाकर आत्महत्या कर रहा है. पत्नीने दी हुई शारीरिक एवं मानसिक प्रताडना ते कारण मृतक संजय देवगडे ने आत्महत्या कि थी. पारिवारिक वाद विवाद की वजह से यह आत्महत्या हुई यह जानने के लिए आरोपि को सावंगी पुलिस ने में अब तक हिरासत में नहीं लिया, जो की कानूनी कार्यवाही के लीये जरूरी है. जब आरोपी पुलिस के हिरासत में आयेगी तभी इस केस/प्रकरण की असली सच्चाई सामने आ सकेगी. आखिर क्या कारण है की सावंगी पुलिस अब तक आरोपि पत्नी को गिरफ्तार नहीं कर पायी इस बात की चर्चा ज़ोरो पर हो रही है..
