वर्धा में निलेश कीटे ने भरा नगराध्यक्ष पद का नामांकन, बीजेपी ने दी अंतिम क्षण में टिकट
वर्धा नगराध्यक्ष पद के लिए बीजेपी ने आख़िरकार अंतिम क्षण में निलेश कीटे को उम्मीदवार घोषित किया। सोमवार दोपहर लगभग 1 बजे कीटे ने अपना नामांकन दाखिल किया। उनके साथ नगरसेवक पद के 40 बीजेपी उम्मीदवारों ने भी नामांकन प्रस्तुत किए। नामांकन के दौरान पूर्व सांसद रामदास तड़स और पूर्व सांसद सुरेश वाघमारे उपस्थित रहे।…