लॉन्स क्लब वर्धा लेजंड्स, दत्ता मेघे विचार मंच एवं निर्मित ग्रामीण विकास व बहुउद्देशीय संस्था के संयुक्त तत्वावधान में 6 सितंबर 2025 को जरूरतमंद बच्चों को स्कूल बैग, नोटबुक्स और स्वच्छता किट का वितरण किया जाएगा।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद श्री दत्ता मेघे करेंगे, जबकि प्रमुख अतिथि के रूप में राज्य एवं पालकमंत्री पंकज भोयर उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में निर्मित ग्रामीण बहुउद्देशीय संस्था की अध्यक्ष जया अंभोरे तथा सार्वजनिक विभाग के कार्यकारी अभियंता सतीश अंभोरे भी शामिल होंगे।
कार्यक्रम के दौरान अनाथ बच्चों और वृद्धाश्रम के वृद्धजनों को सहायता किट वितरित की जाएगी। साथ ही आचार्य विनोबा भावे रुग्णालय के उत्कृष्ट डॉक्टरों और नर्सेस का सत्कार भी किया जाएगा।
इस आयोजन के संयोजक लॉन्स क्लब वर्धा लेजंड्स के अध्यक्ष एवं दत्ता मेघे विचार मंच के संस्थापक वरुण पांडे हैं। उन्होंने प्रशांत पांडे, आशिष मेश्राम और अमोल कटाने के साथ मिलकर सभी नागरिकों से कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील की है।
