अहमदाबाद के चंदोला झील क्षेत्र में अवैध बांग्लादेशी बस्तियों पर चला बुलडोजर
अहमदाबाद नगर निगम ने मंगलवार को चंदोला झील के पास स्थित ‘सियासतनगर बांग्लावास’ क्षेत्र में अवैध रूप से बसे बांग्लादेशी नागरिकों की बस्तियों पर व्यापक विध्वंस अभियान शुरू किया। एमसी के सर्वेक्षण में इन बस्तियों को अवैध पाया गया था। इस अभियान के दौरान 50 जेसीबी मशीनों और 2000 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई…