अहमदाबाद नगर निगम ने मंगलवार को चंदोला झील के पास स्थित ‘सियासतनगर बांग्लावास’ क्षेत्र में अवैध रूप से बसे बांग्लादेशी नागरिकों की बस्तियों पर व्यापक विध्वंस अभियान शुरू किया। एमसी के सर्वेक्षण में इन बस्तियों को अवैध पाया गया था। इस अभियान के दौरान 50 जेसीबी मशीनों और 2000 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई पुलिस ने बताया कि इस क्षेत्र में कई बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से रह रहे थे। अभियान के तहत पुलिस ने 890 लोगों को हिरासत में लिया। जिनमें से 143 बांग्लादेशी नागरिक के रूप में पहचान गया, इनमें से 110 के पास फर्जी भारतीय पहचान पात्र पाए गए। इस कार्यवाही के दौरान कुछ भारतीय नागरिकों को भी हिरासत में लिया गया जिन्हें बाद में उनकी भारतीय नागरिकता की पुष्टि के बाद रिहा कर दिया गया इससे स्थानीय निवासियों में भाई और चिंता का माहौल है। अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान राज्यव्यापी अवैध प्रवासियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। इसमें अन्य शहरों में भी अवैध बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान और कार्यवाही की जा रही है।
