Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र में पुलिसकर्मी बनकर नाबालिग से किया रेप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Maharashtra: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में खुद को पुलिसकर्मी बताकर 17 वर्ष की एक किशोरी से बलात्कार करने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि ये दोनो आदतन अपराधी है.

Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) जिले में ठाकुर्ली रेलवे स्टेशन के पास खुद को पुलिसकर्मी बताकर 17 वर्ष की एक किशोरी से बलात्कार करने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी एक अधिकारी ने रविवार को दी. अधिकारी ने कहा कि यह घटना शुक्रवार दोपहर में हुई थी और आरोपियों ने पीड़िता को धमकाने के लिए घटना का वीडियो बना लिया था.

सहायक पुलिस आयुक्त (डोंबीवली) सुनील कुरहाडे ने संवाददाताओं को बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में से एक आदतन अपराधी है. उन्होंने कहा, ‘‘पीड़िता अपने मित्र के साथ टहलने गई थी, तभी दोनों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर उन्हें रोका. उनमें से एक किशोरी को ठाकुर्ली रेलवे स्टेशन के पास एक सुनसान जगह पर ले गया और वहां उसके साथ बलात्कार किया. बाद में उसके साथी ने भी किशोरी का यौन उत्पीड़न किया.’’

पुलिस ने किया दो आरोपियों गिरफ्तार
अधिकारी ने कहा, ‘‘आरोपियों में से एक ने इस हरकत का वीडियो भी बना लिया और लड़की को धमकी दी कि यदि उसने इस बारे में किसी को बताया तो वह उसे बदनाम करने के लिए वीडियो सोशल मीडिया पर डाल देगा.’’ पीड़िता की शिकायत के आधार पर, डोंबीवली के विष्णुनगर पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 (डी), 506 और यौन अपराध से बच्चों के संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज किया गया. कुरहाडे ने कहा, ‘‘चूंकि यह एक संवेदनशील मामला था, इसलिए पुलिस ने इसकी जांच के लिए पांच टीम का गठन किया. खुफिया जानकारी और स्थान के विवरण के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.’’

पुलिस ने कहा कि आरोपियों में से एक की आयु 25 वर्ष है और वो मजदूरी करता है, जबकि दूसरे की आयु 32 वर्ष है और वह चाय की एक दुकान का मालिक है. पुलिस ने बताया कि उन्हें क्रमशः कल्याण और डोंबीवली जिले से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि मजदूर एक हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ विष्णुनगर पुलिस थाने में घर में जबरन घुसने और चोरी करने के कम से कम दो अपराध के मामले दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि वो उन मामलों में जमानत पर है.

 

newtraffictail
Author: newtraffictail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FOLLOW US

Live Cricket

POll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

TRENDING NEWS

Advertisement

GOLD & SILVER PRICE

Rashifal