मुंबई. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने पानी सप्लाई को लेकर एक सूचना जारी की है. बीएमसी ने कहा कि मरम्मत कार्य के कारण सोमवार से पूरे मुंबई में पानी की आपूर्ति में कटौती की जाएगी और यह 31 जनवरी तक प्रभावित रहेगा. इसके लिए बीएमसी ने नागरिकों से कहा है कि वे पहले से ही पानी का भंडारण कर लें और उसका समझदारी से इस्तेमाल करें, बेवजह पानी का इस्तेमाल ना करें. मुंबई के अलग-अलग वार्ड में पानी की सप्लाई ठप होने वाली है.
पाइपलाइन संबंधित होंगे काम
मुंबई के लाखों लोगों को सोमवार से पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ सकता है. इस संबंध में मुंबई महानगरपालिका ने बड़ी जानकारी दी है. बीएमसी के मुताबिक भांडुप स्थित वाटर प्यूरीफिकेशन प्लांट से अतिरिक्त 4000 मिमी व्यास वाला जल चैनल को जोड़ने का काम होने वाला है. इस दौरान प्लांट से संबंधित पानी की पाइपलाइनों पर दो स्थानों पर वॉल्व लगाने, नई पाइपलाइनों का कनेक्शन और दो जगहों पर लीकेज मरम्मत का काम किया जाएगा.
कई वार्डों में पानी की 25 प्रतिशत कटौती
इसके लिए कल यानी 30 जनवरी को सुबह 10 बजे से 31 जनवरी सुबह 10 बजे तक बांद्रा से दहिसर बेल्ट के 12 वार्डों में पानी की आपूर्ति पूर्ण रूप से बंद रहेगी. जबकि दादर, महिला और वर्ली के दो वार्डों में 25 प्रतिशत पानी की कटौती की जाएगी. जिन नौ वार्डों में पानी की सप्लाई मंगलवार तक बंद रहेगी उनमें ईस्ट, के वेस्ट, पी साउथ, पी नॉर्थ, आर साउथ, आर सेंट्रल, आर नॉर्थ, एच ईस्ट और एच वेस्ट शामिल है.
धारावी इलाके में पूरी तरह बंद रहेगी पानी की सप्लाई
मिड-डे की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पूर्वी उपनगरों में एस, एन और एल वार्ड के कई क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति भी पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी. इसके अलावा, जी उत्तर और जी दक्षिण में माहिम पश्चिम, दादर पश्चिम, प्रभादेवी और माटुंगा पश्चिम में पानी की आपूर्ति में 25 प्रतिशत की कटौती होगी. धारावी इलाके में जहां शाम 4 बजे से रात 9 बजे के बीच जलापूर्ति होती है, वहां 30 जनवरी को जलापूर्ति पूरी तरह बंद कर दी जाएगी.
4 फरवरी तक पानी की आपूर्ति प्रभावित
मरम्मत कार्य के कारण, 29 जनवरी से 4 फरवरी के बीच वार्डों में पानी की आपूर्ति कम होगी. वहीं दादर में 30 से 31 जनवरी के बीच 25 फीसदी कम पानी मिलेगा. बता दें कि भांडुप कॉम्प्लेक्स में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (डब्ल्यूटीपी) से मुंबई के प्रमुख हिस्से में पानी की आपूर्ति उपलब्ध कराई जाती है.
