टीपू सुल्तान पार्क का नाम बदलने का आदेश, 26 जनवरी को बजंरग दल ने किया था विरोध, जानें पूरा मामला

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई (Mumbai) के एक पार्क का नाम टीपू सुल्तान (Tipu Sultan Garden) से बदलने का फैसला किया गया है. मुंबई के मलाड (Malad) स्थित इस पार्क का नाम टीपू सुल्तान (Tipu Sultan) की जगह कुछ और रखने को कहा गया है. उपनगरीय जिले के संरक्षक मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा (Mangal Prabhat Lodha) ने उपनगरीय जिला कलेक्टर को आदेश दिया है कि मलाड क्षेत्र के पार्क के नाम से टीपू सुल्तान का नाम हटा दिया जाए.

आपको बता दें कि इस पार्क का नाम एमवीए सरकार के कार्यकाल में रखा गया था. भाजपा ने इस नामकरण का विरोध किया था. भाजपा पार्क के नामकरण के समय से ही विरोध करती आ रही है. उद्धव सरकार के समय पार्क का नाम रखने को लेकर भाजपा (BJP) ने कई बार ऐतराज जताया था. नामकरण के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना भी दिया था.

गणतंत्र दिवस पर भी हुआ था विरोध प्रदर्शन
गौरतलब है कि हाल ही में गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर भी भाजपा और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मलाड चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया था. कार्यकर्ताओं की मांग की थी कि इस पार्क का नाम बदला जाए. इस विरोध प्रदर्शन के दौरान बजरंग दल (Bajarang Dal) के कार्यकर्ताओं की मुंबई पुलिस (Mumbai Police) से भिड़ंत भी हो गई थी. जिसके बाद कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया था.

 

newtraffictail
Author: newtraffictail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FOLLOW US

Live Cricket

POll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

TRENDING NEWS

Advertisement

GOLD & SILVER PRICE

Rashifal