अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ की लीड एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा के सुसाइड केस ने सियासी गलियारों में भी हलचल मचा दी है. महाराष्ट्र बीजेपी के नेता राम कदम के बाद अब प्रदेश के मंत्री गिरीश महाजन का भी इस मुद्दे पर बयान आया है. महाजन ने इसे लव जिहाद का मामला बताया है.
टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की मौत पर महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन का बड़ा बयान आया है. महाजन ने तुनिशा की मौत को लव जिहाद का मामला करार दिया है. गिरीश महाजन ने रविवार को महाराष्ट्र के नासिक में कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. ऐसे मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं. हम इसके खिलाफ सख्त कानून लाने पर विचार कर रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले तुनिशा सुसाइड केस पर महाराष्ट्र बीजेपी के नेता राम कदम का भी बयान आया था. उन्होंने रविवार को ही कहा था कि तुनिशा शर्मा के परिवार को न्याय मिलेगा और अगर यह लव जिहाद का मामला है तो उसकी जांच होगी और पता लगाया जाएगा कि इसके पीछे कौन से संगठन और षड्यंत्रकारी लोग हैं.
कब होगा अंतिम संस्कार? पहले खबरें थीं कि पोस्टमॉर्टम के बाद तुनिशा का अंतिम संस्कार रविवार शाम 4 से 4.30 के बीच हो सकता है. लेकिन नई जानकारी के मुताबिक अब तुनिशा का अंतिम संस्कार सोमवार को किया जाएगा.
फन-लविंग नेचर की थीं तुनिशा तुनिशा की बात करें तो वो काफी फन-लविंग नेचर की थीं. वो अपने पूरे स्टाफ को अपनी फैमिली की तरह ट्रीट करती थीं. उन्होंने अपना एक्टिंग करियर चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर शुरू किया था. इतनी कम उम्र में तुनिशा ने टीवी शोज के साथ फिल्मों में भी काम किय. वो कटरीना कैफ और विद्या बालन संग स्क्रीन शेयर कर चुकी थीं. तुनिशा ने अभी तो अपने सपनों की उड़ान भरनी शुरू ही की थी, लेकिन जिंदगी के बीच सफर में ही उन्होंने मौत को गले लगा लिया.
तुनिशा सुसाइड केस में कब क्या हुआ? अपने सीरियल ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ की शूटिंग के लिए शनिवार को तुनिशा नायगांव में स्थित सेट पर पहुंची थीं. तुनिशा के को-स्टार शीजान के मुताबिक दोपहर 3 बजे वह अपने मेकअप रूम पहुंचे. कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. काफी देर तक जब गेट नहीं खुला तो वे दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे. अंदर तुनिशा की लाश फंदे से लटकी मिली
घटना के बाद पुलिस ने शीजान से पूछताछ शुरू कर दी. इधर, पुलिस जीशान से पूछताछ कर रही थी. उधर, तुनिशा की मां ने शीजान पर गंगंभीर आरोप लगा दिए. उन्होंने दावा किया कि तुनिशा ने शीजान से परेशान होकर आत्महत्या की है. थोड़ी देर बात पुलिस ने शीजान के खिलाफ धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
तुनिशा के पास से कोई सुसाइड नोट तो नहीं मिला. लेकिन पुलिस इस मामले में सुसाइड के अलावा हत्या के एंगल से भी जांच कर रही है. पुलिस सीरियल के साथी कलाकारों के साथ-साथ स्टाफ के अन्य लोगों से भी पूछताछ कर रही है. बता दें कि तुनिशा मुंबई में अपनी मांके साथ रहती थी.
दम घुटने से हुई एक्ट्रेस की मौत देर रात तुनिशा के शव को मुंबई के जेजे अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया था.तुनिशा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ चुकी है. 4-5 डॉक्टर्स तुनिशा के पोस्टमॉर्टम के दौरान मौजूद रहे. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, तुनिशा की मौत दम घुटने की वजह से हुई है. फांसी लगाने के बाद दम घुटने की वजह से तुनिशा की मौत हुई है. एक्ट्रेस के शरीर पर कोई जख्म का निशान नहीं मिला है.
