South Korean YouTuber: बुधवार को हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. वायरल वीडियो पर स्वत: संज्ञान लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और आरोपियों को गिरफ्तार किया.
मुंबई में साउथ कोरियन महिला यूट्यूबर से कथित छेड़छाड़ के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों की पहचान मोबिन चांद मोहम्मद शेख और मोहम्मद नकीब सदरीआलम के तौर पर हुई है. दोनों आरोपियों को एक दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. युवती के साथ छेड़छाड़ का वीडियो वायरल हो गया था. इस घटना को लेकर यूट्यूबर का बयान भी सामने आया है. युवती ने कहा कि उनके साथ दूसरे देश में भी हुआ था लेकिन उस समय पुलिस को बुलाने के लिए कुछ नहीं कर सकीं. भारत में बहुत तेजी से कार्रवाई की गई है.
मैं तीन सप्ताह से अधिक समय से मुंबई में हूं- यूट्यूबर
युवती ने कहा, “मैं 3 सप्ताह से अधिक समय से मुंबई में हूं और अधिक समय तक रहने की योजना बना रहा हूं. मैं नहीं चाहती कि यह एक बुरी घटना मेरी पूरी यात्रा और अन्य देशों को अद्भुत भारत दिखाने के मेरे जुनून को बर्बाद कर दे.”
