कर्नाटक के मंगलुरु में शनिवार को ऑटो रिक्शा में हुए विस्फोट का आतंकी एंगल सामने आया है। कर्नाटक के DGP प्रवीण सूद ने रविवार को बताया कि यह एक नॉर्मल विस्फोट नहीं, बल्कि आतंकी हमला था। उन्होंने कहा कि विस्फोट में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन यह हमला बड़ा नुकसान पहुंचाने के इरादे से किया गया था।मंगलुरु में शनिवार शाम करीब 5 बजे एक ऑटो रिक्शा में विस्फोट हुआ था, जिसमें दो लोग घायल हुए थे।कर्नाटक के होम मिनिस्टर अरागा ज्ञानेंद्र ने रविवार को कहा कि आशंका जताई जा रही है कि यह आतंकी घटना है। राज्य पुलिस अब केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर मामले की बारीकी से जांच कर रही है।
बैग में बम रखे जाने की आशंका
मंगलुरु के कांकनाड़ी थाना क्षेत्र में शाम करीब पांच बजे एक ऑटो रिक्शा में आग लग गई थी। हादसे का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि एक इमारत के पास काम चल रहा है। यहीं पर एक ऑटो रिक्शा रुका और उसमें तेज धमाका हो गया।
सूत्रों के मुताबिक, एक यात्री ने रिक्शा में बैग रखा था। माना जा रहा है कि इसी बैग में विस्फोटक सामग्री यानी बम रखा गया था। पुलिस ने शुरूआती बयान में कहा था कि हम मामले की जांच कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक इस मामले में कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी गई है।
देश भर में बम विस्फोट से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए …
जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर में 8 घंटे के भीतर दो बसों में ब्लास्ट, दोनों ही बसें खाली थीं
जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर में 8 घंटे के अंतराल में बसों में दो ब्लास्ट हुए। पहला ब्लास्ट 28 सितंबर रात करीब साढ़े दस बजे दोमेल चौक पर पेट्रोल पंप के पास खड़ी एक खाली बस में हुआ। इसमें 2 लोग घायल हुए।
