बुकर विजेता का भास्कर इंटरव्यू:गीतांजलि बोलीं- लोगों के फोन आने लगे, तब लगा कि कुछ बड़ा हो गया है
गीतांजलि श्री के उपन्यास रेत समाधि (टॉम्ब ऑफ सैंड) को इंटरनेशनल बुकर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। यह बुकर से सम्मानित होने वाला दक्षिण एशिया, भारत और हिंदी का पहला उपन्यास है। इसका अंग्रेजी अनुवाद डेजी रॉकवेल ने किया है। पुरस्कार मिलने के बाद दैनिक भास्कर से बात करते हुए गीतांजलि ने कहा- ‘मैंने कभी सोचा…