Esha Gupta on Aashram 3 Exclusive: बाबा निराला की सोनिया बनने लिए प्रकाश झा को दिन-रात ऐसे मैसेज भेजती थीं ईशा गुप्ता, खुद किया खुलासा Aashram 3 वेब सीरीज का प्रमोशन करने के लिए ईशा गुप्ता और प्रकाश झा Zee News के स्टूडियो पहुंचे. इस एक्सक्लूसिव बातचीत में एक्ट्रेस ने अपने किरदार और बाबा से जुड़े कई राज खोले.

Esha Gupta on Aashram 3 Exclusive: ‘आश्रम 3’ (Aashram 3) के ट्रेलर के बाद फैंस का एक्साइटमेंट दो गुना बढ़ गया है. इस वेब सीरीज और अपने किरदार सोनिया के बारे में जुड़ी खास बातें बताने के लिए ईशा गुप्ता (Esha Gupta) वेब सीरीज के निर्देशक प्रकाश झा (Prakash Jha) के साथ Zee News के स्टूडियो पहुंचीं. इस एक्सक्लूसिल बातचीत में ईशा गुप्ता ने वेब सीरीज से जुड़े कई खुलासे किए. साथ ही बताया कि अपने किरदार को लेकर वो कितना प्रेशर फील कर रही थीं.

 20 दिन तक लगातार ईशा ने किए मैसेज

Zee News से बात करते हुए ईशा गुप्ता  (Esha Gupta) ने कहा कि ‘पहले मेरे पास श्रुति जी का फोन आया कि इस वेब सीरीज को लेकर प्रकाश झा के जहन में आपका नाम है. इसके बाद करीब 5-6 दिन कोविड में हां और ना के सोच-विचार में निकल गए. इसके बाद तो मैं सर के पीछे लग गई. सर ने फिर मुझे बोला कि शायद कास्टिंग कोई और लॉक हो गई है. इसके बाद मैं सर को सुबह दोपहर और रात में, गुड मॉर्निंग से लेकर गुड नाइट तक मैसेज भेजे, करीब 20 दिनों तक. हमेशा पूछती थी कि क्या हुआ सर? तो जो चीज मुझे सच में चाहिए थी वो मैंने आखिरकार ले ही ली अपने हाथों में. लेकिन सर को सच में बहुत तंग किया. ‘

भोपा की दीवानी हैं ईशा 

ईशा गुप्ता ने कहा कि ‘इस वेब सीरीज में सबका रोल बहुच अच्छा है. फिर चाहे अदिति का हो या फिर त्रिधा चौधरी का. बाबा निराला तो सबका फेवरेट किरदार होगा.लेकिन मेरे लिए मेरा फेवरेट भोपा का रोल है. जब में भोपा का रोल निभाने वाले चंदन से मिली तो मैंने उनसे कहा कि मैं तुम्हारी बहुत बड़ी फैन हूं. क्योंकि जब भी स्क्रीन पर भोपा आते हैं तो ये मुझे एक्साइट करता है कि अरे, भोपा जी आ गए. सबके किरदार बहुत अच्छे हैं. इसलिए जब सर ने मुझे इसमें ऐड किया तो मुझे प्रशेर ज्यादा फील हो रहा था क्योंकि जिस रीजन से मुझे इसमें लाया गया है…सोनिया का नया किरदार…उसे बस मैं जस्टिफाई कर पाऊं

सोनिया का किरदार निभाना बना काफी आसान

ईशा ने आगे कहा- ‘सेट पर काफी अच्छा लग रहा था. मेरा पहले से इंडस्ट्री से कोई कनेक्शन नहीं था. जो भी इस वेब सीरीज में किरदार में हैं उन्हें पहले से जानती थी. मेरा जा किरदार सोनिया का था उसे निभाना काफी आसान बन गया था कि फंसना है या फिर बाबा को फंसाना है. अब बाबा को भगवान बनाया या फिर क्या ये तो अब दर्शक ही देखेंगे.’

newtraffictail
Author: newtraffictail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FOLLOW US

Live Cricket

POll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

TRENDING NEWS

Advertisement

GOLD & SILVER PRICE

Rashifal