Maharashtra News: महाराष्ट्र के मौजूदा गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी के पद छोड़ने की घोषणा के बाद अब पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाए जाने की खबरें आ रही है.
Maharashtra News: महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी की पद छोड़ने की इच्छा जाहिर करने के साथ ही राज्यपाल (Governor) के लिए कई नामों को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई थी. लेकिन अब चर्चाएं जल्द खत्म हो सकती है. क्योंकि महाराष्ट्र के राज्यपाल के लिए एक बड़ा नाम सामने आया है. वो है पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह. (Captain Amarinder Singh) कैप्टन को लेकर अब खबरें आ रही है कि बीजेपी आलाकमान में उनके नाम को लेकर सहमति बन गई है. माना जा रहा है कि अब कैप्टन अमरिंदर सिंह को महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाने की घोषणा जल्द हो सकती है.
पीएम मोदी से है अच्छे संबंध
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से अच्छे संबंध माने जाते हैं. इसी के चलते बीजेपी कैप्टन को अपनी 83 मेंबर वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल कर चुकी है. कैप्टन का नाम उपराष्ट्रपति पद के लिए भी चर्चाओं में आया था. लेकिन उस समय कैप्टन विदेश में अपनी बीमारी का इलाज करा रहे थे. तो पार्टी ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रहे जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बना दिया था. विधानसभा चुनावों से ठीक तीन महीने पहले कांग्रेस ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री के पद से हटा दिया था. जिसके बाद कैप्टन कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे.
बीजेपी के लिए विधानसभा चुनावों में कैप्टन कोई करिश्मा तो नहीं दिखा पाए लेकिन कांग्रेस को जरूर पंजाब की सत्ता से बाहर कर दिया था. कैप्टन का पंजाब में एक महत्वपूर्ण प्रभाव है. कैप्टन के पिता पटियाला राज्य के अंतिम महाराजा थे. कैप्टन ने 1963 से 1966 तक भारतीय सेना में भी काम किया है. इसके अलावा कैप्टन मुख्यमंत्री और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे है.
कोश्यारी छोड़ना चाहते हैं गर्वनर पद
महाराष्ट्र के मौजूदा गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी प्रधानमंत्री मोदी से पद छोड़ने की इच्छा जता चुके हैं. पिछले दिनों वो कई विवादों से भी घिरे रहे है, ऐसे में महाराष्ट्र में नए राज्यपाल की नियुक्ति तय मानी जा रही है.
