HBD फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने बुधवार 2 जुलाई को शेयर बाजार में एंट्री करने के साथ ही देश की आठवीं सबसे बड़ी नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी बनने का तमगा हासिल कर लिया। कंपनी के शेर अपने IPO प्राइस से 13% के प्रीमियर के साथ ₹840 के भाव पर लिफ्ट हुए। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट केपीटलाइजेशन बढ़कर 69,625.50 करोड रुपए हो गया। इस लिस्टिंग के साथ HBD फाइनेंशियल भी अब देश की टॉप NBFC कंपनियों की लीग में शामिल हो गई।
फिलहाल बजाज फाइनेंस अभी भी देश की सबसे बड़ी NBFC कंपनी बनी हुई है। इसका मार्केट कैप करीब 5.81 लाख करोड रुपए है। वही जिओ फाइनेंशियल सर्विसेज करीब 2.08 लाख करोड रुपए के मार्केट कैप के साथ इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है। जबकि चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी करीब 1.37 लाख करोड रुपए की मार्केट वैल्यू के साथ देश की तीसरी सबसे बड़ी NBFC है।
NBFC सेक्टर की बाकी बड़ी कंपनियों में श्रीराम फाइनेंस (1.33 लाख करोड रुपए) मुथूट फाइनेंस (1.06 लाख करोड रुपए) SBI कार्ड्स और पेमेंट सर्विसेज (90,481 करोड़ रुपए) और आदित्य बिरला कैपिटल (72,200 करोड़ रुपए) शामिल है।
