Gold Rate in India’s City: आज सोना कल के मुकाबल महंगा हो चुका है. वहीं चांदी के दाम में गिरावट देखी गई है. आइए जानते हैं आपके शहर में सोना और चांदी किन किमतों पर मिल रहे हैं.
Gold Rate Today: शादियों के सीजन में दो दिन सोने के दाम में लगातार गिरावट के बाद सोना एक बार फिर महंगा हो चुका है. सोना मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में ऊंचे स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं दूसरी ओर चांदी के दाम में गिरावट हुई है. दोनों के दामों की तुलना करें तो बाजार में सोना और चांदी का मिला-जुला असर देखने को मिला है. अगर आप आज सोना या चांदी खरीदने जा रहे हैं तो इन नए रेट के बारे में जान लीजिए, क्योंकि आज आपको चांदी सस्ते कीमत पर मिल सकता है. हालांकि सोना में कल के मुकाबले ज्यादा दाम देने पड़ सकते हैं. आइए जानते हैं आज सोने—चांदी के रेट क्या हैं और कितनी बढ़ोतरी हुई है.
क्या हैं सोने के दाम
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोना फरवरी के लिए मैच्योर होने वाला सोना वायदा एमसीएक्स पर 154 रुपये या 0.27 प्रतिशत की मामूली वृद्धि दर्ज करने के बाद 56,440 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था. इस हिसाब से कह सकते हैं कि सोना 154 रुपये महंगा हुआ है. बता दें कि इसी हफ्ते सोने ने 56500 रुपये का अपना ऑलटाइम हाई स्तर को छूआ था.
चांदी के दाम में गिरावट
चांदी के दाम में गिरावट आई है. 3 मार्च, 2023 के लिए होने वाली चांदी की वायदा कीमत एमसीएक्स पर 142 रुपये या 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 68,085 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही थी. एक हफ्ते के दौरान चांदी की कीमत हाई लेवल 70 हजार रुपये प्रति किलो को पार कर चुका था. यानी कि अब अगर आप चांदी खरीदते हैं तो आज आपको 226 रुपये रुपये सस्ते पर मिलेगा.
देश के प्रमुख शहरों में सोने चांदी की कीमत
नई दिल्ली में सोना 22 कैरेट के लिए 10 ग्राम की कीमत 52,150 रुपये हैं, जबकि चांदी की कीमत 71,900 रुपये है. वहीं मुंबई में सोना के दाम 52,000 रुपये और 71,900 रुपये रुपये प्रति किलो बिक रही है. कोलकाता में सोना 52,000 रुपये रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 72,200 रुपये रुपये प्रति किलो पर बिक रहा है. इसके अलावा, चेन्नई में सोना की कीमत 52,900 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 73,500 रुपये प्रति 1 किलो पर बिक रहा है. बता दें कि 18 जनवरी को बाजार बंद होने पर सोने और चांदी की कीमतें क्रमशः 56,286 रुपये प्रति 10 ग्राम और 68,227 रुपये प्रति किलोग्राम कारोबार कर रही थीं.