ग्वालियर. उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी के चलते मध्य प्रदेश कड़ाके की सर्दी से ठिठुर रहा है. बीती रात मध्य प्रदेश के नौगांव का न्यूनतम तापमान 2 डिग्री रहा. प्रदेश के 5 शहरों का न्यूनतम तापमान लुढ़ककर 2 से 4 डिग्री के बीच रहा. प्रदेश के 25 जिलों में तापमान 5 से 9 डिग्री के बीच आ गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले 3 दिनों तक शीतलहर से मध्य प्रदेश में कड़ाके की सर्दी बरकरार रहेगी. 22 जनवरी के बाद कोहरे छाने के साथ-साथ बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. इन हालातों में जनवरी महीने में लोगों को सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद बिल्कुल नहीं है.
देश के दिल मध्य प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की सर्दी से लोग परेशान हैं. जनवरी महीने की सर्दी कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ रही है. 17 जनवरी की रात को मध्य प्रदेश में नौगांव का न्यूनतम तापमान सबसे कम 2 डिग्री दर्ज किया गया. ग्वालियर चंबल के कई शहरों में रात का न्यूनतम तापमान लुढ़ककर 3 डिग्री के आसपास आ गया है. प्रदेश के चारों महानगरों का तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा. बीती रात जबलपुर और भोपाल में बुधवार रात का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रहा, इंदौर बीती रात का पारा 9 डिग्री रिकॉर्ड हुआ. बीती रात प्रदेश में सिर्फ खंडवा, नरसिंहपुर और सिवनी का न्यूमतम तापमान 10 डिग्री से ज्यादा रहा.
उत्तर भारत में बर्फबारी का असर देश के दिल पर
मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर भारत के कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हो रही बर्फबारी का असर मध्य प्रदेश में पड़ रहा है. इन राज्यों की वजह से प्रदेश में शीत लहर का कोप दिखाई दे रहा है. शीत लहर के चलते प्रदेश के शहरों में रात के वक्त न्यूनतम तापमान लुढ़ककर 2 डिग्री तक आ गया है. मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों तक शीतलहर से राहत नहीं मिलने की संभावना जताई है. मौसम वैज्ञानिक चंद्रकांत उपाध्याय का कहना है कि आने वाले 3 दिनों तक उत्तर भारत से शीत लहर आने के चलते मध्य प्रदेश में कड़ाके की सर्दी बरकरार रहेगी. वहीं, 22 जनवरी के आसपास अंचल में बारिश होने की संभावना है. अगर बारिश पड़ी तो जनवरी के अंतिम सप्ताह में प्रदेश में कोहरे और पाले का असर बढ़ेगा.
प्रमुख शहरों के न्यूनतम तापमान पर एक नजर
- नौगांव 2 डिग्री, खजुराहो 2.6 डिग्री
- दतिया 3 डिग्री, ग्वालियर 3.4 डिग्री
- उमरिया 3.8 डिग्री, रीवा 4.6 डिग्री
- रायसेन 4.5 डिग्री, जबलपुर 7 डिग्री
- भोपाल 7 डिग्री, पंचमढ़ी 7.4 डिग्री
- इंदौर 9.4 डिग्री
