रीवा. रीवा जिले के समान थाना इलाके से मौत का एक लाइव वीडियो सामने आया है. यहां युवक की शादी में उसका दोस्त बैंड बाजे पर जमकर नाच रहा था. लेकिन, नाचते-नाचते वह जमीन पर गिरा और उसकी मौत हो गई. घटना 17-18 जनवरी की रात घटी. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. इस हादसे के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. दुल्हन की डोली से पहले ही युवक की अर्थी उठ गई.
जानकारी के मुताबिक, वर पक्ष की यह बारात कानपुर से आई थी. बाराती अमरदीप मैरिज गार्डन में रुके हुए थे. इन्हीं में से एक बाराती 32 साल का अभय सचान था. शादी के दिन वह सभी बारातियों के साथ तैयार होकर जनमासा से अमरदीप मैरिज गार्डन के लिए निकला. बीच रास्ते सभी बाराती नाचने लगे. नाचते-नाचते अभय अचानक जमीन पर गिर पड़ा. उसके जमीन पर गिरते ही चारों ओर सन्नाटा छा गया. अभय के अचानक गिरने के बाद बैंड-बाजा बंद हो गया.
डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
आसपास मौजूद लोग दौड़कर उसके पास पहुंचे. लोग आनन-फानन में बेहोशी की हालत में उसे इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल ले गए. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है जिस वक्त लोग उसके डांस का वीडियो बना रहे थे उस वक्त उसे अचानक हार्ट अटैक आ गया. वह तुरंत जमीन पर गिरा और उसकी मौत हो गई. इसक बाद इलाके में सनसनी फैल गई.
पीएम रिपोर्ट के बाद साफ होगी वजह
बता दें, मृतक अभय सचान की उम्र 32 साल थी. दूसरी ओर, इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसके दोस्तों से बात की. इसके बाद 18 जनवरी को उसके शव का पोस्टमॉर्टम कराया. पोस्टमॉर्टम के बाद अभय का शव उसके दोस्तों को सौंप दिया गया. दोस्त शव लेकर कानपुर चले गए. समान पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह निकल का सामने आएगी.