बच्चों के लिये बेस्ट गिफ्ट है ये न्यू लॉन्च स्मार्ट वॉच, मिलेंगे सेफ्टी और ट्रैकिंग के कई स्मार्ट फीचर

अगर आप बच्चों को फोन नहीं देना चाहते लेकिन उनके बाहर जाने पर टच में रहना चाहते हैं तो लिये IMOO की स्मार्ट वॉच खरीद सकते हैं. इन वॉच में कॉल और ट्रैकिंग के फीचर है जिससे बच्चे से कनेक्ट रह सकते हैं.

Kids Smart Watch Deal On Amazon: अमेजन पर हाल में IMOO ने दो स्मार्ट वॉच लॉन्च की हैं जो खासतौर पर बच्चों के लिये डिजायन की गयी है. अमेजन  रिपब्लिक सेल में इस वॉच पर 23% से ज्यादा का डिस्काउंट भी मिल रहा है. इस वॉच को बच्चे को देने के बाद उससे वीडियो या ऑडियो कॉल पर बात कर सकते हैं. बच्चे की लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं और साथ ही बच्चों की सेफ्टी के लिये इसमें इमरजेंसी कॉल ऑप्शन भी है. जानिये इस वॉच के पूरे फीचर और कीमत.

  • इस स्मार्ट वॉच की कीमत है 12,990 रुपये जो डील में 23% के डिस्काउंट के बाद 9,990 रुपये में मिल रही है.
  • वीडियो कॉल के लिये इसमें 2MP HD कैमरा दिया है जिससे आप टू वे फोन या वीडियो कॉल कर सकते हैं.
  • फोन में 2MP वाइड एंगल कैमरा दिया है जिससे पैरेंट्स बच्चे के साथ साथ आसपास का व्यू भी देख सकते हैं जिससे बच्चे के लोकेशन का आइडिया लग सकता है.
  • इन वॉच imoo APP है जिसे आप फोन से कनेक्ट कर सकते हैं और बच्चे की सही लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं. इससे बच्चे का मूवमेंट भी पता चल सकता है
  • ये IPX8 लेवल की वाटरप्रूफ वॉच है जिससे बच्चे पानी की एक्टिविटी कर सकते हैं
  • बच्चे को क्लास के दौरान डिस्टर्बेंस का हो इसके लिये इसमें क्लास मोड और अनजान कॉल ना पिक करने के लिये स्ट्रेंजर रिजेक्शन मोड दिया है. इस वॉच में जियो  और एयरटेल की नैनो सिम आती है.

इस वॉच में दूसरा मॉडल Z6 लॉन्च हुआ है जिसकी कीमत 24,990 रुपये है और ये ऑफर में 16% के डिस्काउंट के बाद 20,990 रुपये में मिल रही है. इस वॉच के एक्स्ट्रा फीचर्स में 8MP+5MP डुअल कैमरा है.इमरजेंसी में मदद के लिये  स्मार्ट वॉच की स्क्रीन पर C बनाना है और उससे इमरजेंसी कॉल हो जायेगी. ये IPX8 लेवल की वाटरप्रूफ है जिसे पहनकर स्विमिंग कर सकते हैं.  इसमें स्टेप काउंटर भी है जिसमें बच्चों की फिजिकल एक्टिविटी का भी ट्रैक रहेगा.

  • ये नॉइज़ की न्यू लॉन्च वॉच है जिसकी कीमत 3,999 रुपये है और ऑफर में  50% के डिस्काउंट पर मिल रही है जिसके बाद इसे 1,999 रुपये में खरीद सकते हैं. वॉच 1.4″ इंच LCD की स्क्रीन है जिसमें कलरफुल आइकन दिखते रहते हैं और इस वॉच में पिंक, ब्लू, रेड और ब्लैक कलर का ऑप्शन है.
  • इसमें बच्चो के हिसाब से हेल्थ ट्रेक लगा है जिससे बच्चों की फिजिकल एक्टिविटी का असेसमेंट किया जा सकता है. बच्चों के लिये NoiseFit एप डाउनलोड करके इस वॉच को सिंक कर सकते हैं और उसमें बच्चे की इंफॉर्मेशन फीड कर सकते हैं
  • इसमें बच्चों के लिये हेल्दी हैबिट्स को शेड्यूल कर सकते हैं जिसमें टाइम टाइम पर हैंड वॉश, पानी पीन, ब्रश करना, पढ़ाई करने या  बाहर खेलने के कुल 10 रिमाइंडर लगा सकते हैं.वॉच में 2 इनबिल्ट गेम्स हैं. इसमें DND( डू नॉट डिस्टर्ब) स्कूल और एग्जाम मोड भी दिये हैं.
  • वॉच में 7 दिन की बैटरी लाइफ है. 150 से ज्यादा क्लाउड बेस फेस हैं जिसमें बच्चे अपनी पसंद के फेस चुन सकते हैं.वॉच की IP68 रेटिंग है जिससे बच्चे इसे पहनकर स्विमिंग या दूसरी एक्टिविटी कर सकते हैं. वॉच में 15 स्पोर्ट्स मोड दिये हैं

 

 

newtraffictail
Author: newtraffictail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FOLLOW US

Live Cricket

POll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

TRENDING NEWS

Advertisement

GOLD & SILVER PRICE

Rashifal