संजय राउत ने कहा कि गुजरात की एक चुनावी रैली में मल्लिकार्जुन खरगे के पीएम मोदी की तुलना ‘रावण’ से करने पर बीजेपी ने बड़ा मुद्दा बना दिया. वहीं छत्रपति शिवाजी महाराज के ‘अपमान’ पर चुप है.
Maharashtra News: राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने छत्रपति शिवाजी महाराज के खिलाफ की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों पर बीजेपी, शिंदे सरकार की आलोचना की है. उन्होंने चेतावनी दी कि मराठा योद्धा के ‘अपमान’ का बदला लिया जाएगा. उन्होंने ने कहा कि बीजेपी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अपमान वाली टिप्पणियों के प्रति संवेदनशील है, वहीं पार्टी 17वीं सदी के मराठा योद्धा राजा के खिलाफ की गई टिप्पणियों पर चुप रहती है. महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी और राज्य के पर्यटन मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा को छत्रपति शिवाजी महाराज पर की गई हालिया टिप्पणियों के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा था.
कर्नाटक-महाराष्ट्र सीमा विवाद पर राउत ने शिंदे सरकार को घेरा राउत ने नासिक में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कर्नाटक-महाराष्ट्र सीमा विवाद पर महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे नीत सरकार को भी आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री वर्तमान सरकार के मुंह पर ‘थूक’ रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार का कोई स्वाभिमान नहीं है.शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता सांगली जिले की जठ तहसील के कुछ गांवों में पानी छोड़ने संबंधी कर्नाटक सरकार के कदम पर प्रतिक्रिया दे रहे थे. तहसील पानी की किल्लत से जूझ रही है.
संजय राउत ने कहा, ‘‘उन्हें (सरकार को) कर्नाटक के छोड़े गए पानी में डूब जाना चाहिए. महाराष्ट्र ने पिछले 50-55 वर्षों में कभी इस तरह के हमले का सामना नहीं किया. पड़ोसी राज्य के मुख्यमंत्री आपको चुनौती दे रहे हैं…कहां है आपका स्वाभिमान? कर्नाटक के मुख्यमंत्री सरकार के मुंह पर थूकते हैं.’ शिवसेना (यूबीटी) नेता ने आरोप लगाया कि छत्रपति शिवाजी महाराज का हर रोज अपमान किया जा रहा है. उन्होंने चेतावनी दी, ‘‘छत्रपति शिवाजी महाराज पर हमले और महाराष्ट्र के अपमान पर भी बीजेपी चुप है. देखिये बीजेपी को छत्रपति शिवाजी से कितना प्यार है. मेरी बात याद रखना. छत्रपति शिवाजी के अपमान का बदला लिया जाएगा.’’
पिछले महीने, कोश्यारी ने छत्रपति शिवाजी महाराज को ‘‘पुराने जमाने’’ का प्रतीक कहकर एक विवाद खड़ा कर दिया था. इस टिप्पणी को मराठा राजा और राज्य का ‘‘अपमान’’ बताया गया था. संजय राउत ने कहा, ‘‘गुजरात की एक चुनावी रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी की तुलना ‘रावण’ से की. प्रधानमंत्री ने इसे गुजरात का अपमान बताया और चुनाव में बड़ा मुद्दा बना दिया. महाराष्ट्र में बीजेपी और शिंदे गुट छत्रपति शिवाजी महाराज के अपमान पर चुप हैं.’’
शिवसेना (यूबीटी) नेता ने दावा किया कि शिवाजी महाराज का अपमान करने के लिए बीजेपी में प्रतिस्पर्धा है. राउत ने आरोप लगाया, ‘‘बीजेपी को मोदी का अपमान दिखता है, छत्रपति शिवाजी महाराज का नहीं. बीजेपी में शिवाजी महाराज का अपमान करने की होड़ मची हुई है.’राउत ने कहा कि जून में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में विधायकों के एक समूह के विद्रोह के बाद भी एक संगठन के रूप में शिवसेना बरकरार है. उन्होंने कहा, ‘‘शिवसेना आज भी जस की तस है. कुछ विधायकों की बगावत से कोई फर्क नहीं पड़ता. मुझे इन (बागी) विधायकों का कोई (राजनीतिक) भविष्य नहीं दिखता क्योंकि वे डरे हुए हैं और उन्हें सुरक्षा की जरूरत है. यहां तक कि लोग उनसे नाराज भी हैं.’’
