हावड़ा-नागपुर रूट की 20 ट्रेनें फिर कैंसिल:विकास काम के बहाने रेलवे ने बढ़ाई यात्रियों की मुसीबत, 17 नवंबर तक रद्द रहेंगी 64 गाड़ियां

छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों की मुसीबतें कम होने के बजाए बढ़ती ही जा रही है। एक सप्ताह पहले कैंसिल 44 ट्रेनें अभी शुरू भी नहीं हुई है कि रेलवे ने फिर से 20 ट्रेनों को 11 से 17 नवंबर तक रद्द कर दिया है। वहीं, 9 गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी। ट्रेनों को कैंसिल करने का कारण विकास कार्य को बताया गया है। इस बार बिलासपुर मंडल के जयरामनगर और लटिया स्टेशन में चौथी लाइन कनेक्टिविटी और नॉन इंटरलॉकिंग के काम की वजह से ट्रेनों को कैंसिल करने की जानकारी दी गई है। रेलवे का दावा है कि, इस काम के पूरा होते ही गाड़ियों की समयबद्धता व परिचालन में गतिशीलता आएगी।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने फेस्टिव सीजन में यात्रियों को थोड़ी राहत दी थी। अफसरों ने दावा किया था कि कोरोना काल के बाद बंद की गई अधिकांश गाड़ियां शुरू हो गई है। लेकिन, यात्रियों को यह सुविधा सिर्फ दशहरा, दिवाली और छठ पर्व तक ही दी गई। इसके बाद अब फिर से ट्रेनों को रद्द कर यात्रियों को परेशान किया जा रहा है। रेलवे प्रशासन ने कहा है कि, अधोसंरचना विकास के सभी कार्यों को शीघ्र पूरा करने की कोशिश की जा रही है। इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के चांपा खंड के जयरामनगर व लटिया स्टेशन में 11 से 16 नवंबर तक चौथी लाइन कनेक्टिविटी के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम होगा।

कोरोना काल के बाद 180 से अधिक ट्रेनों को किया रद्द
कोरोना के बाद से रेलवे ने 180 ट्रेनों को रद्द कर दिया था। वहीं, बंद की गई गाड़ियों को भी शुरू नहीं किया गया था। बीते फरवरी में कोयला लदान बढ़ाने के नाम पर एक दर्जन से अधिक यात्री गाड़ियों के पहियों पर ब्रेक लगा दिया गया था। फिर 24 अप्रैल से एक महीने के लिए 40 गाड़ियों को बिना किसी कारण के कैंसिल कर दिया गया। इसी तरह मई में 24 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया और जून में भी 36 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया। जुलाई में 18 ट्रेन को मरम्मत का बहाना बनाकर बंद कर दिया गया। आजादी पर्व के एक दिन पहले 14 अगस्त को 68 गाड़ियों के पहियों पर रोक लगा दिया गया।

रद्द होने वाली गाड़ियां

  • 11 से 16 नवंबर तक टाटानगर से छूटने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 11 से 16 नवंबर तक इतवारी से छूटने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 11 से 16 नवंबर तक टाटानगर से छूटने वाली 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 11 से 16 नवंबर तक बिलासपुर से छूटने वाली 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 12 नवंबर को कामाख्या से छूटने वाली 22512 कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 15 नवंबर को एलटीटी से छूटने वाली 22511 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 11 नवंबर को हावड़ा से छूटने वाली 12870 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 13 नवंबर को सीएसएमटी से छूटने वाली 12869 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 14 नवंबर को नांदेड से छूटने वाली 12767 नांदेड-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 16 नवंबर को सांतरागाछी से छूटने वाली 12768 सांतरागाछी-नांदेड एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 11 नवंबर को बिलासपुर से छूटने वाली 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 13 नवंबर को पटना से छूटने वाली 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 11 एवं 12 नवंबर को हटिया से छूटने वाली 12812 हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 13 एवं 14 नवंबर को एलटीटी से छूटने वाली 12811 एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 11 से 16 नवंबर तक गोंदिया से छूटने वाली 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 12 से 17 नवंबर तक झारसुगुड़ा से छूटने वाली 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 11 से 16 नवंबर तक गाड़ी संख्या 08738/08737 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 11 से 16 नवंबर तक गाड़ी संख्या 08734/08733 बिलासपुर-कोरबा-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 11 से 16 नवंबर तक रायपुर से छूटने वाली 08280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 12 से 17 नवंबर तक कोरबा से छूटने वाली 08279 कोरबा-रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां

  • 14 नवंबर को भुवनेश्वर से छूटने वाली गाड़ी संख्या 12880 भुवनेश्वर-एलटीटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया संबलपुर-टिटलागढ़-लाखोली-रायपुर होकर चलेगी।
  • 16 नवंबर को एलटीटी से छूटने वाली गाड़ी संख्या 12879 एलटीटी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया रायपुर-लाखोली-टिटलागढ़-संबलपुर होकर चलेगी।
  • 13 नवंबर को बीकानेर से छूटने वाली गाड़ी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया उसलापुर-रायपुर-लाखोली-टिटलागढ़-संबलपुर होकर चलेगी।
  • 16 नवंबर को पुरी से छूटने वाली गाड़ी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया संबलपुर-टिटलागढ़-लाखोली-रायपुर-उसलापुर होकर चलेगी।
  • 11 से 15 नवंबर तक सीएसएमटी से छूटने वाली गाड़ी संख्या 12859 सीएसएमटी-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया रायपुर-लाखोली-टिटलागढ़-संबलपुर-झारसुगुड़ा होकर चलेगी।
  • 12 से 16 नवंबर तक हावड़ा से छूटने वाली गाड़ी संख्या 12860 हावड़ा-सीएसएमटी गीतांजलि एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया झारसुगुड़ा-संबलपुर-टिटलागढ़-लाखोली-रायपुर होकर चलेगी।
  • 11 से 15 नवंबर तक सीएसएमटी से छूटने वाली गाड़ी संख्या 12809 सीएसएमटी-हावड़ा मेल परिवर्तित मार्ग व्हाया रायपुर-लाखोली-टिटलागढ़-संबलपुर-झारसुगुड़ा होकर चलेगी।
  • 11 से 15 नवंबर तक हावड़ा से छूटने वाली गाड़ी संख्या 12810 हावड़ा-सीएसएमटी मेल परिवर्तित मार्ग व्हाया झारसुगुड़ा-संबलपुर-टिटलागढ़-लाखोली-रायपुर होकर चलेगी।
  • 15 नवंबर को पुरी से छूटने वाली गाड़ी संख्या 22866 पुरी-एलटीटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया संबलपुर-टिटलागढ़-लाखोली-रायपुर होकर चलेगी।

पैसेंजर बनकर चलेगी अहमदाबाद एक्सप्रेस

  • 12 से 17 नवंबर तक गाड़ी संख्या 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस को झारसुगुड़ा-रायगढ़ के मध्य पैसेंजर के रूप में चलाई जाएगी।
newtraffictail
Author: newtraffictail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FOLLOW US

Live Cricket

POll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

TRENDING NEWS

Advertisement

GOLD & SILVER PRICE

Rashifal