रायपुर – 4 फर्जी पत्रकारों की जमानत याचिका खारिज.रायपुर कोर्ट में विशेष न्यायाधीश NDPS श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव की कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका. ज्ञात हो की नया रायपुर स्थित NRDA में पदस्थ साहयक प्रबंधन बेंजामिन सिक्का से 2.25 लाख की अवैध वसुली करते हुए महासमुंद जिले के सेवकदास दीवान, सुनील यादव और हामिद कादरी समेत आर.वी. वर्मा को पुलिस ने रंगे हाथों किया था गिरफ्तार. ये मामला राखी थाना मे दर्ज हुआ है. इस मामले मे अहम् भूमिका निभाने वाले युवा नेता कांग्रेस असंगठित क्षेत्र जनसमस्या निवारण विभाग के प्रदेश सचिव सोहेल अली ने समय पर सजगता दिखाते हूए समाज मे लोगो को ब्लैकमेल करनेवाले ऐसे फ़र्ज़ी पत्रकारों का पर्दाफाश किया व राखी थाना इलाके मामला दर्ज कराया था.
इन चारो ने ज़मानत के लिए रायपुर कोर्ट मे याचिका लगायी तभी. लेकिन रायपुर कोर्ट में विशेष न्यायाधीश NDPS श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव की कोर्ट ने जमानत याचिका ख़ारिज कर दि है.
