रायपुर -आज राजीव भवन (कोंग्रेस भवन) रायपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विधि विभाग की मासिक बैठक आयोजित की गई.बैठक मे संगठन को मजबूत बनाने व कार्यकर्ताओ में जोश भरने के लिए पूरा प्रयास करने पर जोर दिया गया. बैठक में संगठन की मजबूती हेतु विभिन्न मुद्दो पर गम्भीरता से चर्चा की गई. बैठक मे मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष श्री देवा देवान्गन, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मिर्ज़ा हफीज़ बेग,संगठन कार्यालय प्रभारी एवं कोषाध्यक्ष श्री सादिक अली, प्रदेश सचीव श्री अजय जोशी,प्रदेश सचीव अरमान खान,रायपुर जिलाध्यक्ष श्री अंकित मिश्रा ,सदस्यगण श्रीमती नितू पांडेय, श्री आदित्य कुमार झा, श्री राघवेन्द्र सिँह , श्री ज्ञानेश्वर यदु व बड़ी सख्या में अन्य सदस्यगण उपस्थित थे.
