छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का 90 विधानसभा क्षेत्रों के दौरे का कार्यक्रम गुरुवार से फिर शुरू हो रहा है। सरगुजा संभाग और बस्तर संभाग के दौरे के बाद अब सीएम बिलासपुर संभाग में भेंट-मुलाकात करेंगे।
रायगढ़ में योजनाओं की जमीनी हकीकत देखेंगे CM भूपेश, नवापारा और लोइंग में लगेगी चौपाल, शाम को रोड शो
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का 90 विधानसभा क्षेत्रों के दौरे का कार्यक्रम गुरुवार से फिर शुरू हो रहा है। सरगुजा और बस्तर संभाग के दौरे के बाद अब सीएम बिलासपुर संभाग में भेंट-मुलाकात करेंगे। गुरुवार को सीएम रायगढ़ जिले के पुसौर विकासखंड में भेंट मुलाकात करने जाएंगे। मुख्यमंत्री विधानसभा क्षेत्र के गांवों में जाकर सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत देखेंगे। मुख्यमंत्री नवापारा और लोइंग गांव का दौरा करेंगे। जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्या सुनेंगे और उनका समाधान भी करेंगे। रायगढ़ शहर में शाम को मुख्यमंत्री का रोड-शो भी होगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को रायपुर पुलिस लाइन से हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे और दोपहर 12.15 बजे रायगढ़ जिले के पुसौर विकासखंड के ग्राम नवापारा में भेंट-मुलाकात करने जनचौपाल लगाएंगे। मुख्यमंत्री इसके बाद हेलीकॉप्टर से 2.20 बजे रायगढ़ विकासखंड के ग्राम लोइंग पहुंचेंगे और वहां भोजन के बाद भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम बघेल ग्राम लोइंग से कार द्वारा शाम 4.55 बजे रायगढ़ पहुंचकर रोड-शो करेंगे और शाम 6.30 बजे विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों और पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री रायगढ़ में रात्रि विश्राम करेंगे। राजनीतिक जानकार सीएम के इस दौरे को मिशन-2023 की तैयारियों से जोड़ रहे हैं। कार्यक्रम के साथ कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से मुलाकात होगी। कार्यकर्ता भी रिचार्ज होंगे।
27 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर चुके सीएम
बता दें कि जनता और सरकार के बीच सीधे संवाद करने सीएम भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की है। 4 मई से शुरू हुए भेंट-मुलाकात में मुख्यमंत्री 15 जिलों की 27 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं। सीएम बस्तर संभाग के 12, सरगुजा संभाग की 14 और बिलासपुर संभाग की मरवाही विधानसभा का दौरा कर चुके हैं। भेंट-मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री न केवल आम जनता से राज्य शासन की योजनाओं पर फीडबैक ले रहे हैं, बल्कि लोगों की मांग पर क्षेत्र को सौगातें भी दे रहे हैं। सरकार की योजनाओं में गड़बड़ी और शिकायतें मिलने पर अफसरों पर निलंबन की गाज भी गिर रही है।
