गुना में बीनागंज और राजस्थान वन विभाग की टीम ने मनोहर गांव से सागौन की 4000 सिल्ली लकड़ी पकड़ी है। इसकी कीमत 80 लाख रुपए बताई जा रही है। बीनागंज फॉरेस्ट एरिया के रेंजर सौरभ द्विवेदी और राजस्थान की वन विभाग टीम ने मनोहर गांव में चल रही आरा मशीनों पर बड़ी कार्रवाई की। सोमवार रात से यह कार्रवाई जारी है। मौके पर वन विभाग का अमला मौजूद है और आगे की कार्रवाई कर रहा है।
मंदसौर में तीन लड़कियां तालाब में डूबीं, इनमें से दो सगी बहनें
मंदसौर में तीन लड़कियों की डूबने से मौत हो गई। घटना सीतामऊ थाना इलाके के दलौदा गांव की है। तीनों तालाब में नहा रही थीं, तभी हादसा हो गया। मरने वाली लड़कियों में दो सगी बहनें हैं। लड़कियों की उम्र 14 से 15 साल बताई जा रही है। तीनों के शव मिल गए हैं। लड़कियों के नाम आरती (15) पुत्री प्रकाश कुशवाहा, उसकी छोटी बहन गायत्री उर्फ सोना (13) और राधा उर्फ विद्या (14) पुत्री लाला राम कुशवाहा बताए गए हैं।
