छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जुदा अंदाज देखने को मिला। वो इस वक्त सूरजपुर जिले के दौरे पर हैं। जिले के अलग-अलग ग्रामीण इलाकों में भेंट मुलाकात कार्यक्रम होना है। यहां रघुनाथनगर पहुंचते CM स्वामी आत्मानंद स्कूल गए। बच्चों के प्ले ग्राउंड में प्रदेश के सियासी खेल के अहम खिलाड़ी का बचपना देखने को मिला। प्रदेश के मुख्यमंत्री यहां ग्राउंड में गिल्ली डंडा खेलने लगे।
CM को बच्चों ने घेर लिया। उनका स्वागत करते हुए बच्चों ने मुख्यमंत्री को राजगीत ‘अरपा-पैरी के धार’ गाकर सुनाया। मुख्यमंत्री भी उनके साथ खड़े होकर ये गीत गुनगुनाते दिखे।