MP में तीर्थ दर्शन यात्रा आज से:CM बोले- एक बुजुर्ग ने कहा- बेटा मरने के पहले तीरथ करा दे, यही बात कलेजे में उतर गई

मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा 19 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। CM शिवराज सिंह चौहान रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से काशी विश्वनाथ तीर्थ यात्रियों को रवाना कर योजना की शुरुआत करेंगे। CM ने कहा- शंख फुंख गया है। आज मन आनंद और प्रसन्नता से भरा हुआ है। यह हमारे तीर्थ यात्री, हमारे काका, हमारे दादा, हमारी माई, आज जीवन का अद्भुद सुख प्राप्त करने जा रहे हैं, भगवान के दर्शन करने…। संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर तीर्थ यात्रा कराने साथ जा रही हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा- बुजुर्गों के लिए हमने 2011 में पंचायत की थी। इस दौरान एक बुजुर्ग खड़े हो गए और बोले बेटा-शिवराज की मरने के पहले तीरथ करा दे। वह बात मेरे कलेजे में उतर गई और तीर्थ योजना शुरू की गई।

CM के भाषण की प्रमुख बातें

  • तीर्थ दर्शन यात्रा में भजन मंडली की व्यवस्था है। सुंदरकांड के पाठ आदि भी होते रहेंगे। आप सभी तीर्थयात्री जीवन की तमाम बातों को भूलकर आनंद, मंगल के साथ भगवान का भजन करते हुए तीर्थ यात्रा पर जाएं।
  • शरीर के सुख के साथ आत्मा का सुख भी चाहिए। तीर्थ दर्शन के पश्चात जो सुख मिलता है, वह जीवन को अद्भुत आनंद से भर देता है। हमारे यहां कहा भी जाता है कि जीवन का अंतिम लक्ष्य परमात्मा की प्राप्ति है।
  • 2018 तक हमने 7 लाख 40 हजार बुजुर्गों को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत तीर्थ यात्रा करवाई थी। बाद में विभिन्न कारणों से तीर्थ यात्रा बंद रही।
  • तीर्थ से आने के बाद कुछ काम जरूर करना। गांव में कहना कि पेड़ लगाओ। दूसरी बात कहना कि शराब नहीं पीयो, नशा छोड़ो। जितना बेटों को मानते हो, उतना ही बेटी को मानो। बेटी के बिना दुनिया नहीं चल सकती। गांव में अच्छे संस्कार देने की कोशिश करें।

मंत्री उषा ठाकुर साथ जाएंगी

भोपाल समेत सागर, सीहोर, विदिशा, रायसेन, टीकमगढ़ और दमोह के 900 से ज्यादा यात्री शामिल होंगे। प्रदेश की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर भी यात्रियों के साथ जाएंगी। ट्रेन दोपहर 1.30 पर रवाना होगी। इससे पहले यात्री स्टेशन पर पहुंचना शुरू हो गए हैं। तीर्थ पर जाने के लिए उनमें गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग और विधायक रामेश्वर शर्मा भी मौजूद हैं।

झूमे वनमंत्री
रेलवे स्टेशन पर पहुंचे वन मंत्री विजय शाह खूब झूमे। स्टेशन पर आदिवासी पारंपरारिक नृत्य करते हुए नजर आए।

रेलवे स्टेशन पर झूमते वन मंत्री विजय शाह।

16 डिब्बों की स्पेशल ट्रेन
रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से 16 डिब्बों की तीर्थ दर्शन यात्री स्पेशल ट्रेन रवाना होगी। इसमें सबसे ज्यादा भोपाल के 583 तीर्थ यात्री रहेंगे। सागर के 100, सीहोर, विदिशा, रायसेन, टीकमगढ़ और दमोह के 50-50 यात्री भी तीर्थ दर्शन को रवाना होंगे। हर कोच में जिला प्रशासन और रेलवे केटरिंग सेवा की ओर से एक-एक सहायक भी रहेगा। वहीं, मेडिकल टीम भी साथ में रवाना की जाएगी। ट्रेन 22 अप्रैल को लौटेगी।

रेलवे स्टेशन पर पहुंचे यात्री।

यात्रा पर जा रहे हैं तो ये सामान साथ में रखें
यात्री कपड़े, गर्म कपड़े, कंबल, चादर, तौलिया, साबुन, कंघा, दाढ़ी बनाने का सामान आदि साथ में रखें। ओरिजिनल आधार कार्ड, वोटर कार्ड व वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की कॉफी भी जरूर रख लें।

newtraffictail
Author: newtraffictail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FOLLOW US

Live Cricket

POll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

TRENDING NEWS

Advertisement

GOLD & SILVER PRICE

Rashifal