नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट जून 2025 की परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है जून के पहले सप्ताह में होने वाली यह परीक्षा अब 25 से 29 जून तक आयोजित की जाएगी पहले यह परीक्षा जून के पहले हफ्ते में होनी थी लेकिन अब नई तारीख है तय कर दी गई है।
NTA ने इसके लिए ऑफिशल नोटिस भी जारी कर दिया है। सब्जेक्ट वाइज परीक्षा का शेड्यूल अब ugcnet.nta.ac.in वेबसाइट पर देखा जा सकता है उम्मीदवार वहां जाकर यह जान सकते हैं कि उनका पेपर किस दिन और किस शिफ्ट में है यूजीसी नेट की यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में आयोजित होगी इस बार कुल 85 विषयों के लिए परीक्षा ली जाएगी। जूनियर रिसर्च फैलोशिप, असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए पात्रता, PHD प्रोग्राम में प्रवेश की पात्रता के लिए परीक्षा होगी।
UGC NET 2025 का एडमिट कोर्ड भी परीक्षा से लगभग 10 दिन पहले जारी कर दिया जाएगा ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे NTA की वेबसाइट पर नियमित रूप से नजर बनाए रखें और किसी भी जरूरी अपडेट को मिस ना करें।
अगर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या परेशानी हो तो उम्मीदवार तुरंत NTA की हेल्पलाइन 01140759000 पर कॉल कर सकते हैं या फिर ugcnet@nta.ac.in पर ईमेल भेज सकते हैं।
NTA परीक्षा से करीब 10 दिन पहले उन शहरों की लिस्ट जारी करेगा जहां यह परीक्षा आयोजित की जाएगी इससे उम्मीदवारों को अपनी यात्रा की योजना बनाने में आसानी होगी यह जानकारी भी ugcnet.nta.ac.in वेबसाइट पर ही उपलब्ध कराई जाएगी।
