प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर में दुनिया के सबसे उंचे रेलवे आर्च ब्रिज ‘चिनाब ब्रिज’ का उद्घाटन किया। यह ब्रिज भारतीय रेलवे की उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना का हिस्सा है।यह पुल 359 मीटर की ऊंचाई पर चिनाब नदी के ऊपर स्थित है और इसकी लंबाई 1,315 मीटर है। यह पुल अत्याधूनिक इंजीनियरिंग का उदाहरण है, जिसे भूकंप और तेज हवाओं का सामना करने के लिए डिजाइन किया गया है। इस पुल के शुरू होने से जम्मू और श्रीनगर के बीच संपर्क काफी मजबूत होगा। खासकर जब वंदे भारत ट्रेन इस पुल से होकर चलेगी तो कटरा से श्रीनगर की दूरी महज 3 घंटे में तय की जा सकेगी। जिससे यात्रा समय में दो से तीन घंटे की बचत होगी। यह परियोजना न केवल आवागमन को आसान बनाएगी बल्कि आर्थिक और सामाजिक विकास को भी गति देगी।
