आजकल छुट्टियां पर जाना हो या किसी काम के सिलसिले में सफर करना हो होटल बुकिंग आम बात है। लेकिन छोटी सी लापरवाही आपकी मेहनत की कमाई पर भारी पड़ सकती है। ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, खासकर होटल बुकिंग से जुड़े फ्रॉड।ऐसे में जरूरी है की बुकिंग करते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें, जिससे आप किसी जाल में न फंसे।
होटल चिकन के दौरान आईडेंटिटी प्रूफ के लिए आईडी प्रूफ देना जरूरी होता है, लेकिन कभी भी अपना ओरिजिनल आधार कार्ड ना दे। आधार कार्ड से आपकी कई पर्सनल जानकारियां जुड़ी होती है, जैसे बैंक खाता और मोबाइल नंबर अगर यह गलत हाथों में चला गया तो इसका गलत इस्तेमाल हो सकता है। इसके बजाय मास्कड आधार कार्ड का इस्तेमाल करें जिसमें केवल आखिरी चार अंक दिखते हैं और बाकी जानकारी छुपी होती है।
ऑनलाइन बुकिंग करते समय अगर किसी वेबसाइट पर जरूर से ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है, तो सतर्क हो जाए। कई बार फर्जी वेबसाइट भारी छूट का लालच देकर लोगों की बैंक या कार्ड डिटेल्स चुरा लेती है। हाल ही में एक शख्स ने अंडमान ट्रिप के लिए होटल बुक किया और 6.1 लख रुपए गवा दिए। उसे क्रेडिट कार्ड पर छूट का लालच दिया गया था, लेकिन वह स्कैन निकला।
होटल बुक करते समय हमेशा वेबसाइट और ट्रस्टेड पोर्टल्स का ही इस्तेमाल करें जैसे MakeMyTrip, Goibibo, Booking.com आदि। अंजन वेबसाइट्स या किसी ईमेल या मैसेज में आए लिंक पर क्लिक करके बुकिंग करना खतरनाक हो सकता है।
भारत में होटल में रुकने के लिए हर व्यक्ति के पास वैलिड फोटो आईडी होनी चाहिए और उसकी उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए। आईडेंटिटी प्रूफ पत्र के तौर पर आप ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट या मास्कड आधार दिखा सकते हैं।
