इस बार परीक्षा पर चर्चा नए फॉर्मेट में नए अंदाज के साथ होगी। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ दीपिका पादुकोण, सद्गुरु, मैरी कॉम जैसी मशहूर हस्तियां भी इस कार्यक्रम में छात्र को टिप्स देंगे। पीएम मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का यह आठवां संस्करण है। इस साल 3 करोड़ से ज्यादा स्टूडेंट्स ने इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। परीक्षा पर चर्चा के नए फॉर्मेट का प्रसारण 10 फरवरी को किया जाएगा। पीएम मोदी के साथ अलग-अलग क्षेत्र से हस्तियां परीक्षा के दौरान होने वाले तनाव को दूर करने का मंत्र देती देखेगी। आमतौर पर बोर्ड परीक्षाओं से पहले होने वाली इस चर्चा में अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही छात्रों को परीक्षा से जुड़े तनावों को दूर भगाने का मंत्र देते दिखते थे लेकिन इस बार यह हस्तियां भी छात्रों को परीक्षा के लिए तनाव मुक्त रहने का मंत्र देती दिखेगी।
इस बार परीक्षा पर चर्चा ने रजिस्ट्रेशन के सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। केंद्र सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक इस कार्यक्रम के लिए 3.6 करोड़ लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया। इनमें 3.3 करोड स्टूडेंट, 2.7 लाख शिक्षक और 5.5 लाख अभिभावक शामिल है। इनमें से चुनकर 2500 लोगों को भारत मंडपम में लाइव कार्यक्रम के लिए बुलाया जाएगा। फिर इन 2500 में से टॉप 10 ‘लीजेंडरी एग्जामिनेशन वॉरियर्स’ को प्रधानमंत्री के आवास पर जाने का मौका भी मिलेगा।
