आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को घोंड़ा और करावल नगर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किया। उन्होंने दिल्ली की जनता से अपील करते हुए कहा कि सिर्फ झाड़ू का बटन दबाए। महिलाओं के खाते में ₹2100 आने में अब 7 दिन और शेष है। सरकार बनने के बाद सबसे पहले महिला सम्मान योजना लागू कर हर महिला के खाते में ₹2500 हर महीने डालेंगे। दिल्ली के पूर्व सीएम ने कहा, “हनुमान जी ने मुझे आशीर्वाद दिया है कि इस पृथ्वी पर केवल केजरीवाल ही फ्री और 24 घंटे बिजली मुहैया करा सकता है पहले दिल्ली में किया और अब पंजाब में भी कर दी है।”
केजरीवाल ने आगे कहा, “बीजेपी की 20 राज्यों में सरकार है। वहां हजारों रुपए के बिजली के बिल आते हैं। गरीबों का भी मकान होगा उसका भी ₹5000 बिल आता होगा। अगर आपने गलत बटन दबा दिया तो हर महीने ₹5000 की चपत लग जाएगी झाड़ू का बटन दबाना बिजली जारी रहेगी।”अरविंद केजरीवाल के मुताबिक झाड़ू लक्ष्मी की रूप होती है। बीजेपी वाले कहते हैं कि केजरीवाल तो सिर्फ घोषणाएं करता जा रहा है। इसके लिए पैसा कहां से आएगा? मैंने कहां की बनिए का बेटा हूं। जादूगर हूं। मैंने बिजली पानी फ्री करने के लिए कहा था, कर दिया। बस फ्री कर दी। आज भी जितनी योजनाओं की घोषणा कर रहा हूं सारी पूरी कर दूंगा। पैसे की चिंता मत करना।”
आम आदमी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि बच्चों को फ्री और अच्छी शिक्षा देने से बड़ा कोई राष्ट्र निर्माण का कार्य नहीं हो सकता। आम आदमी की सरकार के प्रयासों से दिल्ली के सरकारी स्कूल बहुत शानदार हो गया है। मैं आपके बच्चे का भविष्य बना रहा हूं। दिल्ली में मुफ्त बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिलाओं की बस यात्रा समेत अन्य सुविधाओं की वजह से हर परिवार को ₹25000 का फायदा हो रहा है। अगर बीजेपी आ गई तो सारी सुविधाएं बंद कर देगी।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राजनीति इतनी नहीं गिरनी चाहिए जितनी इन्होंने गिरा दी। दिल्ली को हरियाणा से यमुना से और उत्तर प्रदेश से गंगा से पानी आता है। अभी इन्होंने बदमाशी कर यमुना के पानी में अमोंनिया मिलकर भेज दिया। अमोंनिया जहर होता है। वहां से जहर मिलाकर दिल्ली भेज दिया। मैं दिल्ली जल बोर्ड के इंजीनियरों का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने दिल्ली में उसे पानी को एंटर नहीं करने दिया, वहीं से मोड़ दिया। अगर वह पानी दिल्ली आ जाता तो पता नहीं कितने लोग बीमार पड़ जाते, कितने लोग मर जाते। यह राजनीति नहीं होनी चाहिए। ऐसा हम दो देशों की लड़ाई में देखते थे। हम कोई दुश्मन नहीं है। बीजेपी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस एक ही देश का हिस्सा है। हम अलग-अलग पार्टी में हो सकते हैं, हमारी राजनीति अलग-अलग हो सकती है लेकिन जनता की जान तो नहीं ले सकते। अब यह कह रहे हैं कि केजरीवाल पर केस करेंगे, कर लो। जेल से आया हूं, दोबारा जेल भेज दो। कितनी बार जेल भेजेंगे, मुझे फांसी पर टांगेंगे?
