एक सेवादूत के रूप में अपनी भूमिका को सशक्त बनाएं
-राहुल कर्डिले

राजस्व दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया है

वर्धा : राजस्व विभाग को शासन और प्रशासन के एक महत्वपूर्ण अंग के रूप में देखा जाता है।  लोगों को राजस्व विभाग से कई उम्मीदें हैं.  कलेक्टर राहुल कार्डिले ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि राजस्व विभाग के प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी को प्रशासन में एक सेवक की तरह अपनी भूमिका सक्षमतापूर्वक निभानी चाहिए।

1 अगस्त राजस्व दिवस के अवसर पर आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में राजस्व पखवाड़ा का आयोजन किया गया, इस बार वे आसन से बोल रहे थे.  कार्यक्रम में अपर कलेक्टर नरेंद्र फुलझेले, रेजिडेंट डिप्टी कलेक्टर श्रीपति मोरे, डिप्टी कलेक्टर प्रियंका पवार, कल्पना गोड, गणेश खटाले, अंजलि मरोड़ उपस्थित थे.

बदलते समय के साथ प्रशासन के सामने चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं।  डिजिटल युग में आगे बढ़ते हुए सभी को नई चीजें सीखने और उन्हें प्रशासन में लागू करने का प्रयास करना चाहिए।  साथ ही हर चीज सीखने पर जोर देना चाहिए.  कलेक्टर श्री के अनुसार.  कार्डिले ने कहा।

Advertisement

राजस्व दिवस के अवसर पर अधिकारी अधिक से अधिक जनोन्मुखी कार्यक्रम क्रियान्वित कर सकें, इसके लिए एक अगस्त से राजस्व पखवाड़ा मनाया जा रहा है।  2 अगस्त को मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना, 2 अगस्त को मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना, 3 अगस्त को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना, 4 अगस्त को स्वच्छ एवं सुंदर मेरा कार्यालय, 5 अगस्त को कृषि मार्गदर्शन कार्यक्रम, 6 अगस्त को खेती, वर्षा एवं दखल, 7 अगस्त को युवा संवाद , 8 अगस्त राजस्व-मासावद, 9 अगस्त राजस्व ई-सिस्टम, 10 अगस्त अपने लिए सैनिक बनें, 11 अगस्त आपदा प्रबंधन मार्गदर्शन, 12 अगस्त विकलांगों के कल्याण के लिए एक मददगार हाथ, 13 अगस्त राजस्व अधिकारी, कर्मचारी प्रशिक्षण, राजस्व पखवाड़ा 14 अगस्त को संवाद एवं राजस्व पखवाड़ा समापन समारोह 15 अगस्त को कार्यरत, सेवानिवृत्त अधिकारी, कर्मचारी संवाद, उत्कृष्ट अधिकारी, कर्मचारी पुरस्कार वितरण एवं राजस्व पखवाड़ा का समापन समारोह आयोजित किया जाएगा।

इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के कीर्ति कुमार कटरे ने मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना की जानकारी दी।  कार्यक्रम का संचालन मारोती जायभाये ने किया, परिचय रेजिडेंट सब-कलेक्टर श्रीमती मोरे ने किया और धन्यवाद ज्ञापन शुभांगी कनवाडे ने किया।  कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिकारी एवं महिला स्व-सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थीं।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FOLLOW US

Live Cricket

POll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

TRENDING NEWS

Advertisement

GOLD & SILVER PRICE

Rashifal