वर्धा,: कौशल विकास, रोजगार, उद्यमिता एवं नवप्रवर्तन विभाग तथा मुख्यमंत्री लोक कल्याण विभाग ने राज्य के युवाओं को उनके अनुरूप व्यावहारिक कार्य प्रशिक्षण देकर उनकी रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना शुरू की है। कलेक्टर राहुल कर्डिले ने जिले में इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना की समीक्षा की.
सहायक आयुक्त नीता औघड़, जिला कौशल विकास कार्यालय रु.हू. ठाकुर, धीरज मनवर, सागर अम्बेकर और अतुल वरहेकर सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना के माध्यम से जिले के विभिन्न सरकारी संस्थानों में कुल स्वीकृत पदों के 5 प्रतिशत पदों पर नियुक्ति की जा सकती है। साथ ही निजी प्रतिष्ठान विनिर्माण क्षेत्र में स्वीकृत पदों पर 10 प्रतिशत और सेवा क्षेत्र में स्वीकृत पदों पर 20 प्रतिशत पर नियुक्ति कर सकते हैं. सहायक आयुक्त नीता औघड़ ने जिला कलक्टर को बताया कि जिले में सरकारी एवं निजी प्रतिष्ठानों द्वारा (30) तक 1306 पद अधिसूचित किये गये हैं तथा 168 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है।
मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना के माध्यम से उद्यमियों, निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठानों, सेवा क्षेत्र, केंद्र एवं राज्य सरकार के सरकारी एवं अर्ध-सरकारी प्रतिष्ठानों को जनशक्ति उपलब्ध होगी। इसके लिए 12वीं पास प्रशिक्षुओं को 6 हजार, आईटीआई, डिप्लोमा धारकों को 8 हजार और ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट प्रशिक्षुओं को 10 हजार प्रतिमाह मिलेंगे।
कलेक्टर ने सरकारी और निजी संस्थानों से रिक्तियों को जिले के महास्वयं पोर्टल rojgar.mahaswayam.gov.in पर अधिसूचित करने की अपील की है और सभी तकनीकी पहलुओं को समझने के निर्देश दिये हैं.