National Highway Project: देश में नेशनल हाइवे का जाल बिछाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से लगातार लाखों करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है. राष्ट्रीय राजमार्ग का जाल बिछाने के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय अनवरत काम कर रहा है.
भुवनेश्वर. देश में राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) का जाल बिछाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से लगातार काम किया जा रहा है. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय पिछले कुछ वर्षों में नेशनल हाइवे के निर्माण और दुरुस्तीकरण पर लाखों करोड़ रुपये खर्च कर चुका है. राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि उनके पास सड़क निर्माण के लिए पैसों या फंड की कोई कमी नहीं है. राजमार्ग मंत्रालय कई मोड में सड़क का निर्माण करवा रहा है. इसी क्रम में नितिन गडकरी के मंत्रालय ने लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले ओडिशा को बड़ा तोहफा दिया है. नेशनल हाइवे से जुड़े इन परियोजनाओं से ओडिशा में चमचमाती सड़क का जाल बिछ जाएगा.केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ओडिशा में 6,600 करोड़ रुपये की लागत वाली 28 राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. गडकरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन परियोजनाओं की शुरुआत की. बता दें कि किसी कारण से अंतिम समय में उनका ओडिशा दौरा रद्द हो गया था. इस वजह से उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से परियोजनाओं का उद्घाटन किया.