वर्धा,: चुनाव आयोग ने एक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की घोषणा की है जिसके तहत दावे और आपत्तियां स्वीकार की जा रही हैं. इस अभियान के तहत वर्धा विधानसभा क्षेत्र में बजाज साइंस कॉलेज, वर्धा में नवीन मतदाता पंजीकरण शिविर का आयोजन कर मतदाता जागरूकता का आयोजन किया गया।
उपविभागीय अधिकारी एवं मतदाता पंजीकरण अधिकारी दीपक कारंडे, तहसीलदार एवं सहायक मतदाता पंजीकरण अधिकारी रमेश कोड़पे, प्राचार्य डाॅ. प्रदीप टेकाड़े इस अवसर पर समन्वय अधिकारी श्री अंबाडकर, श्री भोयर, राजस्व सहायक सचिन हटवार, मतदान केंद्र स्तरीय अधिकारी, पर्यवेक्षक उपस्थित थे.
नवमतदाता पंजीयन शिविर में अनुविभागीय अधिकारी श्री कारंडे ने चुनाव प्रक्रिया एवं मतदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी. लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सभी को मतदान करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र युवा मतदान से वंचित नहीं रहना चाहिए। इस शिविर में कुल 74 नये मतदाताओं का पंजीकरण किया गया।
47- वर्धा विधानसभा क्षेत्र में महाविद्यालय स्तर पर मतदाता जागरूकता पैदा की जा रही है. वर्धा तालुका के 27 कॉलेजों और सेलु तालुका के 6 स्थानों पर 30 अक्टूबर तक नए मतदाता पंजीकरण और मतदाता जागरूकता लागू की जा रही है। इस शिविर में पात्र नये मतदाताओं को मतदान केन्द्र स्तरीय अधिकारियों के माध्यम से अपना नाम दर्ज कराना अथवा नाम सुधार कराना होगा। साथ ही जिला प्रशासन ने अपील की है कि सभी लोग आगामी चुनाव प्रक्रिया में भाग लें.
