Chhattisgarh: धान खरीदी का आज आखिरी दिन, अब तक 107 लाख मीट्रिक टन हुई खरीदी, क्या सरकार पूरा कर पाएगी लक्ष्य?

Durg News: छत्तीसगढ़ में आज धान खरीदी का अंतिम दिन है. राज्य सरकार ने धान खरीदी के लिए 110 लाख मीट्रिक टन का लक्ष्य रखा है. अब तक 107 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी है.

Chhattisgarh Paddy Purchase Last Date: छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का आज आखिरी दिन है. 30 जनवरी तक छत्तीसगढ़ में 107 लाख मीट्रिक टन तक की धान खरीदी हो चुकी है. 31 जनवरी यानी आज धान खरीदी का अंतिम दिन है. सरकार ने इस साल धान खरीदी के लिए 110 लाख मीट्रिक टन का लक्ष्य रखा है. देखने वाली बात यह होगी की आज धान खरीदी का अंतिम दिन है क्या सरकार अपने लक्ष्य को पूरा कर पाती है या नहीं?

30 जनवरी तक 107 लाख मीट्रिक टन धान की हुई है खरीदी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में एक नवंबर 2022 से शुरू हुआ धान उपार्जन का अभियान जोरों पर जारी है. राज्य में अब तक धान की खरीद का आंकड़ा 107 लाख मीट्रिक टन के रिकॉर्ड तोड़ आंकड़े को पार कर गया है. अब तक राज्य के 23.39 लाख किसानों ने अपनी धान की उपज बेची है, जिसके एवज में 22 हजार करोड़ रुपये छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ के द्वारा एपेक्स बैंक को जारी किए गए हैं.

लगातार हो रहा धान का उठाव
आपको बता दें कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी कस्टम मिलिंग के लिए धान खरीदी के साथ-साथ लगातार धान खरीदी का कार्य चल रहा है. अभी तक कुल उपार्जित 107 लाख मीट्रिक टन धान में से लगभग 96 लाख मीट्रिक टन धान के उठान के लिए डीओ जारी किया जा चुका है. 89 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान का उठाव मिलर्स द्वारा किया जा चुका है. खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 30 जनवरी को 6,905 किसानों से 23 हजार टन से अधिक धान की खरीद की गई है और ऑनलाइन टोकन के माध्यम से किसानों से 2000 टन धान खरीदा गया है.

सरकार ने 110 लाख मैट्रिक टन धान खरीदी का रखा लक्ष्य
इस साल छत्तीसगढ़ में 24.98 लाख किसानों का पंजीयन किया गया है, जिनमें करीब 2.32 लाख नये किसान शामिल हैं. किसानों को धान बेचने की सुविधा देने के लिए इस वर्ष राज्य में 135 नए खरीद केंद्र शुरू किए गए. जिससे राज्य में कुल खरीद केंद्रों की संख्या 2,617 हो गई है. सामान्य धान 2040 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड-ए धान 2060 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जा रहा है. प्रदेश में धान खरीदी की व्यवस्था पर कड़ी नजर रखी जा रही है. सीमावर्ती राज्यों से धान के अवैध परिवहन को रोकने के लिए चेक पोस्ट पर माल वाहकों की नियमित जांच की जा रही है. राज्य सरकार ने इस वर्ष राज्य के पंजीकृत किसानों से लगभग 110 लाख मीट्रिक टन धान उपार्जन का लक्ष्य रखा है.

newtraffictail
Author: newtraffictail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FOLLOW US

Live Cricket

POll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

TRENDING NEWS

Advertisement

GOLD & SILVER PRICE

Rashifal