Financial Rules: साल के पहले महीने यानी जनवरी का आज आखिरी दिन है. ऐसे में कल फरवरी के शुरुआत के साथ ही कई वित्तीय नियमों में बदलाव होने वाला है जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा.
Financial Rules From 1st February 2023: कल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश करेंगी. इसके साथ ही क्रेडिट कार्ड और एलपीजी के दामों में बदलाव आपके जेब पर असर डाल सकते हैं. आइए जानते हैं कल से लागू होने वाले नए वित्तीय नियमों के बारे में.
कल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट पेश करेंगी. इस बजट से आम लोगों को कई उम्मीदें हैं. मध्यम वर्ग को राहत देने के लिए सरकार टैक्स स्लैब में बदलाव समेत कई बड़े फैसले कर सकती हैअगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड होल्डर हैं तो अपको कार्ड के जरिए रेंट देने पर 1 फीसदी फीस देना पड़ेगा. बैंक ने इस नये नियम को 1 फरवरी, 2023 से लागू करने का फैसला किया है.
कल महीना बदलने के साथ ही एलपीजी के दामों की समीक्षा के बाद उसमें दाम में बढ़त या कटौती की जा सकती हैअगर आप नोएडा में रहते हैं तो ध्यान दें कि गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) प्रशासन ने स्क्रैपेज पॉलिसी को लागू करते हुए 15 साल से अधिक पुरानी पेट्रोल की गाड़ी और 10 साल पुरानी डीजल की गाड़ी चलाने पर गाड़ी जब्त करने का फैसला किया है. यह नियम नोएडा और ग्रेटर नोएडा दोनों में लागू होगादेश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए 1, फरवरी 2023 से अपने पैसेंजर व्हीकल्स के दाम बढ़ोतरी का फैसला किया है. कंपनी ने अलग-अलग मॉडल्स और वैरिएंट के आधार पर गाड़ी के दामों में 1.2 फीसदी बढ़ोतरी करने का फैसला किया है.