BMC Budget 2023: पिछले वर्ष के बजट में स्वास्थ्य पर 1,800 करोड़ की बढ़ोतरी हुई थी. पिछले साल कुल 6624.41 करोड़ का प्रावधान किया गया था. इस साल भी इसके बढ़ने की संभावना है.
BMC Budget 2023-24: इस साल मुंबई नगर निगम के प्रशासक बीएमसी आयुक्त द्वारा आगामी मुंबई महानगरपालिका चुनाव से पहले 2 फरवरी को 2023-24 का बजट पेश किया जाएगा. इस बार बीएमसी के कमिश्नर इकबाल सिंह चहल बजट प्रपोज करेंगे और वही मंजूरी भी देंगे. जानकारी के अनुसार इस बार बजट में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़कों के लिए पर्याप्त प्रावधान की घोषणा की जाएगी, लेकिन मुंबईकरों का सही मायने में फायदा होगा या नुकसान यह 2 फरवरी को बजट पेश होने के बाद ही स्पष्ट होगा.
वहीं पिछले वर्ष के बजट में स्वास्थ्य पर 1,800 करोड़ की बढ़ोतरी हुई थी. पिछले साल कुल 6624.41 करोड़ का प्रावधान किया गया था. इस साल भी इसके बढ़ने की संभावना है. पिछले साल के 45949.21 करोड़ के बजट में इस साल करीब साढ़े चार हजार करोड़ की बढ़ोतरी होने की संभावना है. पिछले साल कुल बजट का लगभग 15 प्रतिशत स्वास्थ्य के लिए आवंटित किया गया था. वहीं इस साल के बजट में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए विशेष प्रावधानों और नई योजनाओं की घोषणा किए जाने की संभावना है. अब देखना यह होगा कि चुनाव से पहले किन बड़े प्रोजेक्ट्स का ऐलान होता है.
पिछले साल का शिक्षा बजट
वहीं पिछले साल मुंबई में बीएमसी (BMC) का 3370.24 करोड़ का शिक्षा बजट (Education Budget) था. एजुकेशन की चेयरमैन संध्या जोशी ने साल 2022 -23 के लिए शिक्षा बजट प्रस्तुत किया था. शिक्षा बजट में घोषणा की गई थी कि बीएमसी करीब 2 लाख 42 हज़ार प्राइमरी स्कूल के छात्रों को मुफ्त शिक्षा देंगी और करीब 48 हज़ार सेकेंडरी कक्षा के छात्रों को मुफ्त शिक्षा देंगी. बीएमसी शिक्षा विभाग ने 900 बालवाड़ी स्कुलों को मंजूरी दी थी. 2022 23 के बजट में कुल 2870 करोड़ टैक्स वसूली का लक्ष्य रखा था. ऑन लाइन शिक्षा पर पहली से आठवीं कक्षा तक 19 लाख खर्च करने का प्रावधान किया गया था.