वर्धा: भीम टाइगर सेना के जिलाध्यक्ष विशाल भाऊ रामटेके के नेतृत्व में जिलाधिकारी राहुल कार्डिंले सर को निवेदन दिया गया दिया गया. वर्धा शहर के ट्रैफिक सिग्नल लाइट शुरू करने के बारे मे यह निवेदन दिया गया.
भीम टाइगर जिलाध्यक्ष विशाल रामटेके, जिला उपाध्यक्ष विशाल नगराले , वर्धा तालुका अध्यक्ष सिद्धार्थ उर्फ मामा मेश्राम, छात्र जिलाध्यक्ष अंकुश हेमंत मुंजेवार, शहर अध्यक्ष आदर सांगोले, चिंतामन मंगल बुरबुडे, सौरभ हटोले, अमोल खोबरागड़े, पलेश कुलकर्णी, रोहित यादव , संदीप वाघमारे, अक्षय मेश्राम, राजू वानखेड़े, अमित गजभिए, राजूभाऊ हटोले, धम्म भाऊ शेलकर, प्रणय ताकसंडे, अनूप मानकर, प्रतीक ठोबरे,विक्की श्रीरामे, सोनू सहारे, आशिफ शाह, पूर्व पार्षद पद्मताई रामटेके पूनम ताई रामटेक रेखताई बैज निर्मलाताई शेंडे वंदनाताई गोरखेड़े सविताताई जैसे नागदेव, प्रतिभा हतोले,बबिता सहारे, सुजाता सहारे और अन्य महिला कार्यकर्ता उपस्थित थीं