एक बच्चे को अपनी मां सबसे ज्यादा प्यार करती है। लेकिन चाइल्ड लाइन में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक 16 साल के बच्चे ने अपनी मां के खिलाफ आरोप लगाया है कि वह उसे मार देगी। बच्चे ने बताया कि गुरुवार को उसकी मां और नानी ने शिवाजी नगर स्थित घर पहुंचकर उसके साथ मारपीट की और उसके पिता पर भी हमला कर दिया। जिससे उन्हें चोट आई है। इस मामले में टीम का कहना है कि बच्चे की शिकायत पर थाना हबीबगंज में जेजे एक्ट की धारा 75 के तहत प्रकरण दर्ज कराया जाएगा। मामले में पिता ने फुटेज चाइल्ड लाइन टीम को सौंप दिए हैं।
बच्चे के पिता ने चाइल्ड लाइन की टीम को सौंपे सीसीटीवी फुटेज
पिछले एक साल से अलग रह रहे हैं पति और पत्नी
चाइल्ड लाइन की कोआर्डिनेटर राशि असवानी ने बताया कि टीम को बुधवार काे पड़ोसियों ने बताया कि बच्चे की मां उससे बार-बार दरवाजा खोलने के लिए कह रही थी। घर में पिता के न होने पर बच्चे ने दरवाजा खोलने से मना कर दिया। इससे नाराज मां ने दरवाजे पर बाहर से ताला डाल दिया। पड़ोसियों ने पहले महिला को वहां से भगाने की कोशिश की। जब वह नहीं मानी तो पड़ोसियों ने बच्चे की सुरक्षा को देखते हुए दूसरा ताला बाहर से डाला दिया।
इस महिला ने अपना ताला खोल दिया। वहीं, पड़ोसियों के द्वारा डाले गए ताले को तोड़ने की कोशिश की। इसके बाद पड़ोसियों और बच्चे ने डायल 100, हबीबगंज पुलिस और चाइल्ड लाइन को फोन लगाया। चाइल्ड लाइन की टीम के पहुंचते ही महिला भाग गई। वहीं गुरुवार को बच्चे की मां और उसकी नानी ने पहुंचकर बच्चे के साथ उसके पिता पर भी हमला किया। बच्चे की सुरक्षा को देखते हुए टीम ने हबीबगंज थाना पुलिस से जेजे एक्ट की धारा 75 के तहत प्रकरण दर्ज करने के लिए कहा है। गौरतलब है कि परिवारिक विवाद के चलते पति और पत्नी दोनों एक साल से अलग रह रहे थे। वर्तमान में बच्चा पिता के साथ है वह 10 वीं पढ़ाई कर रहा है। मामले में पति और पत्नी का तलाक का केस कोर्ट में विचाराधीन है।
बच्चे ने बाल आयोग में भी की मां के खिलाफ शिकायत
बच्चे ने चाइल्ड लाइन में शिकायत कर बताया कि उसकी मां ने उसे और पिता को छोड़ दिया है। उन्होंने उसे पहले भी मारने की कोशिश की थी। यही वजह है कि वह पिता के साथ रहा है। गुरुवार को उसकी मां और नानी ने पहुंचकर हमला किया। जिसके बाद मामला हबीबगंज थाने पहुंच गया। मामले में हबीबगंज थाना प्रभारी मनीष राज सिंह भदौरिया का कहना है कि दोनों पक्ष थाने पहुंच गए हैं। दोनों पक्षों की शिकायत ले ली है। इस मामले में बच्चे ने बाल आयोग में भी फोन कर शिकायत दर्ज कराई है। आयोग के सदस्य अनुराग पांडे ने एसपी से प्रकरण दर्ज करने काे कहा है।
