वर्धा लोक विद्यालय पुराना आर टी ओ के सामने मैदान पर शुरु फिश टेनल शो फन फेअर मे लगातार 15 से 20 दिन बरसात होने की वजह से प्राप्त मात्रा में जनता मजा नही उठा सकी, फन फेअर 15 अगस्त को समाप्त होना था. परंतु वर्धा शहर की जनता के आग्रह तथा बहनो की मांग पर 4 दिन समय बढा दिया है, फिश टेनल शो में मछलियो को मस्ती करते हुये तथा, विदेशी झुलो का मनोरंजन सुनामी झुला, स्वींग टावर का मजा 19 अगस्त तक ले सकेंगे, वर्धा शहर के सभी बच्चो को 50% की शुट भी 19 अगस्त तक प्राप्त होगी. 15 अगस्त के दिन फन फेअर मे वर्धा शहर के सभी अनाथ, मुकबधीर, मतिमंद बच्चो को मोफत मनोरंजन तथा खानपान की व्यवस्था अखिल भारतीय स्वयं रोजगार मंडल के अध्यक्ष सुभाष सबरवाल ने की है.
कृपया सभी संस्थाओ को निवेदन है कि इस सुवर्ण संधी का लाभ उठाये.