LIVE इजराइल पर यमन से भी हमला:हूती विद्रोहियों ने मिसाइल दागी, इजराइली सेना ने हवा में ही तबाह कर दिया

इजराइल और हमास की जंग का आज 26वां दिन है। इस जंग में मंगलवार देर रात एक अहम मोड़ आया। यमन से हूती विद्रोहियों ने भी इजराइल पर मिसाइल दागी। कई मीडिया रिपोर्ट्स में इजराइली सेना के हवाले से दावा किया गया है कि एक मिसाइल और कुछ ड्रोन्स को हवा में ही मार गिराया गया।

तस्वीर लेबनान के हिजबुल्लाह मेंबर्स की है। अमेरिकी इंटेलिजेंस रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल के हमलों से इस संगठन के हौसले पस्त होते जा रहे हैं। (फाइल)

‘टाइम्स ऑफ इजराइल’ के मुताबिक हूती के प्रवक्ता याह्या ने माना कि इजराइल के ऐलत शहर पर ड्रोन्स, बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइल दागी गई हैं। यह हमले गाजा के लोगों के सपोर्ट में किए गए हैं, क्योंकि अरब देश कमजोर हैं और इजराइल का छिपकर साथ दे रहे हैं।

हमले जारी रहेंगे

  • हूती के प्रवक्ता ने आगे कहा- यमन की जनता चाहती है कि हम इजराइल पर हमले करें। ये हमले आगे भी होंगे। हम जानते हैं कि इजराइल के पास मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम है और उसने हमलों का नाकाम बना दिया, लेकिन ये हमले जल्द ही कामयाब भी होंगे।
  • हूती विद्रोहियों ने 2014 में यमन की राजधानी सना पर कब्जा कर लिया था। अब वो देश के बड़े हिस्से पर काबिज हैं। हूती ने कुछ दिन पहले कहा था कि वो हमास के साथ है और उसकी हर तरह से मदद करेगा।
  • कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि हूती विद्रोहियों को इस वक्त ईरान से पहले के मुकाबले काफी ज्यादा मदद मिल रही है। ईरान चाहता है कि हमास, हिजबुल्लाह और हूती मिलकर इजराइल को टारगेट करें।
  • ब्लिंकन और ऑस्टिन का विरोध
  • अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन मंगलवार को संसद की एक कमेटी के सामने पेश हुए। जब वो इजराइल-हमास जंग पर बयान दे रहे थे, तब कुछ लोगों ने उनका विरोध किया। ये लोग हाथ में पोस्टर लेकर आए थे। इन पर लिखा था कि इजराइली सेना गाजा में नरसंहार कर रही है और अमेरिका इसमें मदद कर रहा है।
  • दरअसल, ये दोनों मंत्री इसलिए पेश हुए, क्योंकि प्रेसिडेंट जो बाइडेन ने संसद से 105 अरब डॉलर का इमरजेंसी बजट जारी करने की मांग की है। इससे वो यूक्रेन और इजराइल की मदद करना चाहते हैं। एक हिस्सा अमेरिका-मेक्सिको बॉर्डर के विकास पर भी खर्च किया जाना है। अमेरिकी संसद इस बजट को पास करने से पहले बाइडेन एडमिनिस्ट्रेशन से सख्त सवाल करना चाहती है।
  • हमास के कब्जे से महिला सैनिक को छुड़ाया
  • इजराइली सेना ने कहा- हमने गाजा में कई घंटे तक एक स्पेशल और सीक्रेट मिलिट्री ऑपरेशन किया। इस दौरान हमास के कब्जे में मौजूद अपनी एक महिला सैनिक को छुड़ा लिया। यह सैनिक अब परिवार के साथ है और पूरी तरह सेहतमंद है।
  • इजराइली फौज ने यह भी साफ कर दिया है कि आने वाले दिनों में गाजा में ग्राउंड ऑपरेशन तेज किया जाएगा। उधर सोमवार देर रात प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- 7 अक्टूबर से इजराइल युद्ध में है। हमने इस युद्ध की शुरुआत नहीं की। इजराइल यह युद्ध नहीं चाहता था। हम युद्ध विराम का ऐलान नहीं करेंगे, यह हमास के सामने सरेंडर करने जैसा होगा।
  • नेतन्याहू ने आगे कहा- हम बेहतर भविष्य के वादे को तब तक साकार नहीं कर पाएंगे, जब तक हमास जैसे बर्बर लोगों से लड़ने के लिए तैयार नहीं होंगे।
newtraffictail
Author: newtraffictail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FOLLOW US

Live Cricket

POll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

TRENDING NEWS

Advertisement

GOLD & SILVER PRICE

Rashifal