LIVE इजराइल पर यमन से भी हमला:हूती विद्रोहियों ने मिसाइल दागी, इजराइली सेना ने हवा में ही तबाह कर दिया

इजराइल और हमास की जंग का आज 26वां दिन है। इस जंग में मंगलवार देर रात एक अहम मोड़ आया। यमन से हूती विद्रोहियों ने भी इजराइल पर मिसाइल दागी। कई मीडिया रिपोर्ट्स में इजराइली सेना के हवाले से दावा किया गया है कि एक मिसाइल और कुछ ड्रोन्स को हवा में ही मार गिराया…