नवा रायपुर प्रभावितों द्वारा ” किसान – आन्दोलन ” का 14 वां दिन ” भारत माता ” की पुजा अर्चना कर राष्ट्र गान गाकर शुभारंभ किया ।

किसान मंच को समिति के कामताप्रसाद रात्रे सचिव द्वारा संचालन करते हुए किसान आन्दोलन का पहला उद् बोधन हेतु रूपन लाल चन्द्राकर अध्यक्ष को आज तक गतिविधि, नीति एवं अधिकार प्राप्ति तक शांति पूर्वक गांधीजी विचार धारा के साथ बैठे रहना है । क्योंकि शासन प्रशासन लेयर 1 के विभिन्न गावों में तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक अधिकारी, पांच पटवारी के द्वारा सर्वे करने टीम भेज रहे है ।
आज सर्वे की जरुरत क्यों पड़ रही हैं हमारी पुनर्वास एवं पुर्नव्यवस्थापन के तहत सम्पूर्ण बसाहट का पट्टा तथा वयस्क नौजवान को 1200वर्ग फीट विकसित भूखण्ड का पट्टा दिया जाना चाहिए था । शासन प्रशासन पूर्व सरकार की भांती साजिश व षडयंत्र कर रही हैं इस झांसे में नहीं आना हैं ।
इस किसान मंच के माध्यम से छत्तीसगढ़ के आने वाले तमाम त्यौहार को मनायेंगे और छेरछेरा पून्नी एवं शाकम्भरी देवी जंयती के पावन अवसर पर ” किसान भवन ” का शिलान्यास किया जायेगा जिसमें प्रभावित गावों से रेत , ईट , गिट्टी, सीमेंट, सरिया आदि सामाग्री का सहयोग करेंगे ।
अतः किसान मंच में देश भक्ति, राजकीय गीत- अरपा पैरी के धार एवं पारम्परिक लोकगीत के साथ स्कूली बच्चों के द्वारा लोक नृत्य प्रस्तुति किया गया जिससे उपस्थित जन समुदाय जोश , उमंग और उत्साह वर्धन करते हुए अपने वाजिब हक अधिकार के लिए आन्दोलन हेतु बैठे हैं ।
दादा ठाकुर रामगुलाम जी, छत्तीसगढ़ी समाज से सुबोध देव, प्रदेश कोषाध्यक्ष भीम रेजीमेंट संजय गिलहरे, गजेन्द्र कोशले दिल्ली किसान आन्दोलन के साथी, माखन कुर्रे जिला पंचायत सदस्य, श्री मति शकुन्तला मांडले सतनामी समाज़ जिला अध्यक्ष, भीम रेजीमेंट के छ ग प्रभारी दिनेश चतुर्वेदी, छत्तीसगढ़ी महिला समाज से श्री मति मालती परगनिहा, श्री मति योगेश्वरी साहू, तिलक साहू पलौद, लक्ष्मी नारायण चन्द्राकर अध्यक्ष छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं निवेशक कल्याण संघ, विलप साहू जिला पंचायत सदस्य राजनांदगाँव, महेन्द्र कुमार साहू महासचिव दुर्ग सम्भाग ओ• बी• सी• महासभा, रामदुलारी बघेल अभिकर्ता एवं निवेशक कल्याण संघ, हीरामन साहू, धीरेन्द्र निर्मलकर धोबी समाज अध्यक्ष राजनांदगाँव, श्री मति सांत्वना ठाकुर, दिनेश बंजारे छत्तीसगढ़ प्रगतिशील सतनामी समाज़ युवा प्रकोष्ठ , रेखराम बघेल ( महासमूंद जिला अध्यक्ष), मनीष रात्रे प्रदेश मीडिया प्रभारी छत्तीसगढ़ प्रगतिशील सतनामी समाज़ युवा प्रकोष्ठ तथा विभिन्न समाजिक व किसान संगठनों द्वारा समर्थन व सहयोग पुरे छत्तीसगढिया समाज से मिल रहा है ।
एक तरफ किसान आन्दोलन चल रहा है तथा नवयुवक पलौद के आस पास के साथियों द्वारा ” तिरंगा झण्डा ” लेकर प्रभावित गावों का दौरा कर रहा है जिससे युवा साथियों का सहयोग व समर्थन के साथ हक अधिकार को लेना है ।
अतः किसान आन्दोलन को लगातार दिन रात उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं नई राजधानी प्रभावित किसान कल्याण समिति के पदाधिकारी गण रूपन लाल चन्द्राकर, कामताप्रसाद रात्रे, फूलेश बारले, आनंद राम साहू, डेरहा राम पटेल, ललित यादव, गिरधर पटेल (प्रवक्ता) लुकेश्वर साहू, मस्त राम यादव , नवा रायपुर सरपंच संघ सुजीत घिदौडे, छन्नू कोसरे, ऐश राम यादव, दिवाकर जांगडे , जोईधा साहू, सहदेव कोसरिया, भुवनेश्वर यादव, रेणु दौलतराम टण्डन, विकास टण्डन जनपद सदस्य प्रतिनिधि, संतराम साहू जनपद सदस्य, व माखन कुर्रे जिला पंचायत सदस्य, अभिकर्ता एवं निवेशक कल्याण संघ , सफाई कर्मचारी नवा रायपुर संघ, प्रभावित गावों से स्व: सहायता महिला समूह, नवा रायपुर माली संघ, छत्तीसगढ़ सयुक्त किसान मोर्चा, किसान मजदूर महासंघ संचालक मण्डल सदस्य गण, नवा रायपुर माली संघ एवं विभिन्न समाजिक व किसान संगठनों द्वारा समर्थन व सहयोग हैं ।
अतः किसान आन्दोलन में किसान मंच के माध्यम से महिला दीदी का चार समूह बनाकर छेरछेरा पून्नी के पावन अवसर पर
(1) पहला समूह मान• मुख्य मंत्री महोदय का निवास जाकर छेरछेरा मांगेंगे ।
(2) दूसरा समूह मान• मंत्री क्षेत्रीय विधायक आरंग के निवास जाकर छेरछेरा मांगेंगे ।
(3) तीसरा समूह क्षेत्रीय विधायक अभनपुर के निवास जाकर छेरछेरा मांगेंगे ।
(4) चौथा समूह नवा रायपुर के बड़े बड़े बिल्डिंग में जाकर छेरछेरा मांगेंगे ।
दोपहर 3:00 बजे सभी समूह किसान मंच में आयेंगे उसके बाद ” किसान भवन ” का शिलान्यास कार्यक्रम किया जायेगा ।

newtraffictail
Author: newtraffictail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FOLLOW US

Live Cricket

POll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

TRENDING NEWS

Advertisement

GOLD & SILVER PRICE

Rashifal