नवा रायपुर प्रभावित किसान परिवारों द्वारा अपने वाजिब हक अधिकार के लिए ” किसान आन्दोलन ” का 11वां दिन सहयोग , समर्थन एवं जरुरत का समान राशन सामाग्री , कम्बल पानी व ठंड से बचने के लिए त्रिपाल, पाटा एवं जलाऊ लकड़ी दान कर रहे हैं ।
किसान आन्दोलन में आने वाले प्रभावित गावों से 7 हजार जन समुदाय के लिए भोजनालय में भोजन कराया जाता है ।
नवा रायपुर में चल रहे किसान आन्दोलन को संयोजक, छत्तीसगढ़ किसान महासभा, छ ग किसान मजदूर महासंघ संचालक मण्डल सदस्य, छत्तीसगढ़ सयुक्त किसान मोर्चा, किसान मजदूर संगठन, छत्तीसगढ़ क्रांति सेना, छत्तीसगढ़ बचाओं आन्दोलन, छत्तीसगढ़ निवेशक एवं कल्याण संघ, नवा रायपुर सरपंच संघ, नवा रायपुर आटो यूनियन संघ, नवा रायपुर गार्डन माली संघ, नवा रायपुर महानदी, इन्द्रावती भवन ( सर्वकामगार कल्याण संघ) सफाई कर्मचारी मजदूर एवं टेक्नीशियन संघ, नवा रायपुर मितानिन संघ, मजदूर संगठन ( पुरखौती मुक्तागन, उपरवारा) संगठनों द्वारा सर्मथन व सहयोग मिल रहा है ।
अतः इस समर्थन को देखते हुए किसान आन्दोलन के 11वां दिन वार्ता हेतु क्षेत्रीय विधायक व मंत्री शिव कुमार डहरिया द्वारा नवा रायपुर सरपंचों को बुलाया गया दबाव पूर्वक आन्दोलन में जो मांग रखे वह नजायज हैं यह सम्भव नहीं है तथा पुरा नहीं किया जा सकता है । पंचायत कार्य के लिए राशि दे रहे हैं ।
अतः वार्ता में मंत्री शिव कुमार डहरिया एवं प्रभावित सरपंचों के बीच हुए वार्ता असफल रहा ।
नई राजधानी प्रभावित किसान कल्याण समिति द्वारा विज्ञप्ति जारी कर यह ख़बर बतायी गयी