महाराष्ट्र में रविवार को ओमिक्रॉन वैरिएंट के 50 नए मामले मिले हैं। इसी के साथ महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन संक्रमितों की कुल संख्या 500 के पार पहुंच गई है। देश में अब ओमिक्रॉन के कुल मामले बढ़कर 1698 हो गए हैं। इनमें 580 लोग ठीक हो चुके हैं।
महाराष्ट्र में 11,877 नए कोरोना केस भी दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 8036 मामले अकेले मुंबई के हैं। मुंबई में नए मामलों में 27% की बढ़त हुई है। शनिवार को यहां 6347 पॉजिटिव केस मिले थे।
उधर, देश की राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना के 3,194 केस दर्ज किए गए हैं। शनिवार को यहां कोरोना के 2,716 केस दर्ज हुए थे। फिलहाल राजधानी में वायरस के 8,397 एक्टिव केस हैं। सबसे चिंताजनक बात ये है कि राजधानी में पॉजिटिविटी दर बढ़कर 4.59% पर पहुंच गई है।
कोरोना से जुड़े अन्य अपडेट्स
महाराष्ट्र में रविवार को मिले 50 ओमिक्रॉन केस में सबसे ज्यादा 36 पुणे में हैं, जबकि पिंपरी चिंचवड़ में 8, पुणे रुरल में 2, सांगली में 2 और मुंबई व ठाणे में 1-1 नया मरीज मिला है। राज्य में अब 510 ओमिक्रॉन केस हो गए हैं।
केरल में ओमिक्रॉन के 45 नए मामले मिले हैं। अब राज्य में ओमिक्रॉन संक्रमितों का आंकड़ा 152 पहुंच गया है।
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में रविवार को 3194 नए कोरोना मरीज मिले हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए दोबारा वर्चअल हियरिंग करने का फैसला लिया है। सोमवार 3 जनवरी से टॉप कोर्ट में अगले दो सप्ताह के लिए वर्चुअल हियरिंग की व्यवस्था लागू हो जाएगी।