वर्धा, 31 जुलाई – महाराष्ट्र सरकार में गृह (ग्रामीण), गृहनिर्माण, शालेय शिक्षण, सहकार एवं खनिकर्म राज्य मंत्री तथा वर्धा जिले के पालकमंत्री डॉ. पंकज भोयर 1 अगस्त से तीन दिवसीय वर्धा जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों में भाग लेंगे और अधिकारियों से महत्वपूर्ण बैठकों के माध्यम से जिले के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।
दौरे का प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार है:
1 अगस्त
सुबह 10:30 बजे: वर्धा आगमन और जिलाधिकारी कार्यालय में ‘राज्य महसूल दिन’ कार्यक्रम में भागीदारी
11:30 बजे: प्रशासनिक बैठक में भाग
दोपहर 4:00 बजे: सर्कस ग्राउंड व नागठाना रोड पर वृक्षारोपण
शाम 5:00 बजे: पवनार में डॉ. अण्णाभाऊ साठे जयंती रैली में शामिल
2 अगस्त
सुबह 10:00 बजे: पुलगांव में स्थानीय कार्यक्रम
11:00 बजे: वर्धा जिला मोतियाबिंदु मुक्त शिविर कार्यक्रम
दोपहर 2:00 बजे: सेवाग्राम यात्री निवास में शाश्वत स्कूल अमरावती के विद्यार्थियों से संवाद
3 अगस्त
सुबह 10:00 बजे: कारंजा (घाडगे) में मोतियाबिंदु मुक्त शिविर
इसके बाद नागपुर के लिए प्रस्थान
पालकमंत्री का यह दौरा विकास योजनाओं की समीक्षा, सामाजिक भागीदारी और जन संवाद की दृष्टि से अहम माना जा रहा है।
