रायपुर के पं. जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज और उससे संबद्ध डॉ. भीमराव अाम्बेडकर अस्पताल स्थित क्षेत्रीय नेत्र अनुसंधान केन्द्र सह नेत्र रोग विभाग में पांच नए और आधुनिक उपकरण स्थापित किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने गुरुवार को इन उपकरणों का लोकार्पण किया। इसकी वजह से नेत्र रोग विभाग की क्षमता बढ़ गई है। अब आंख के जटिल रोगों के उपचार में आसानी होगी।
अधिकारियों ने बताया, इन उपकरणों से इलाज के साथ ही चिकित्सा छात्रों के शिक्षण में भी लाभ प्राप्त होगा। यहां लगे ग्रीन लेजर के माध्यम से पिछले परदे की बीमारियां जैसे मधुमेह, उक्त रक्तचाप आदि का इलाज किया जा सकेगा। फंडस कैमरा से पिछले परदे की फोटो लेकर मरीज के रिकॉर्ड को संरक्षित किया जा सकेगा, जो कि मरीज के फॉलोअप में अत्यंत लाभकारी होगा। ए स्कैन से मोतियाबिंद के मरीजों को फायदा पहुंचेगा।
वहीं स्लिट लैंप इमेजिंग से आंख के अगले भाग की बीमारियों की विस्तृत जानकारी प्राप्त हो सकेगी। इससे मरीज का इलाज और बेहतर होगा। साथ ही इमेजिंग से विस्तृत रिपोर्ट भी संरक्षित कर सकेंगे। नई ऑपरेटिंग माइक्रोस्कोप की सहायता से आंख के विभिन्न ऑपरेशन में मरीजों को और लाभ मिलेगा एवं इमेजिंग की सहायता से विस्तृत जानकारी संरक्षित कर सकेंगे जो कि मरीजों के लिए लाभदायक होगा।
मोतियाबिंद के मरीजों का बांटा चश्मा
लोकार्पण के लिए अाम्बेडकर अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने वहां मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराए लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मरीजों से कुशल क्षेम पूछा। वहीं उन्हें काला चश्मा भेंट किया।
निर्माणाधीन हिस्सों को भी देखने पहुंचे
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव चिकित्सा महाविद्यालय के विस्तार के अंतर्गत प्रस्तावित मातृ-शिशु अस्पताल बिल्डिंग और सिकलसेल संस्थान के पास प्रस्तावित न्यू ब्वॉयज हॉस्टल का निरीक्षण करने भी पहुंचे। उन्होंने चिकित्सा छात्रों के साथ बातचीत की और कुछ देर तक उनके साथ क्रिकेट भी खेला।
